बेडरूम से आई सांप की आवाज, महिला ने बुलाया रेस्क्यू टीम फिर…

सिंगापुर : महिला के साथ हुआ ऐसा – अपने बेडरूम में कोबरा के फुफकारने की आवाज सुनकर वो इतना घबरा गई कि उसने तुरंत रेस्क्यू टीम को फोन लगा दिया, आनन-फानन में उसने रेस्क्यू टीम को बुला लिया, लेकिन जब रेस्क्यू टीम सांप पकड़ने पहुंची तो माजरा कुछ और ही निकला।



महिला हुई शर्म से पानी-पानी

npr.org की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का फोन आने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर जब कोबरा की तलाश करने लगी तो पता चला कि ये आवाज कोबरा के फुफकारने की नहीं बल्कि एक ऐसी चीज की थी, जिसे महिला रोज सुबह उठते ही इस्तेमाल करती है।


कोबरा की आवाज नहीं बल्कि ????

महिला को कोबरा की फुफकारने की आवाज समझ रही था वो उसके टूथब्रश की आवाज थी, महिला के पास एक इलेक्ट्रिक टूथब्रश था, टूथब्रश अगर पानी में गिरने के कारण उसमें से हिसिंग की आवाज आ रही थी, रेस्क्यू टीम को महिला के बेडरूम से ओरल बी का इलेक्ट्रिक ब्रश मिला, ब्रश को ऑन और ऑफ करके देखने पर पता चला कि ये किसी जहरीले सांप की आवाज नहीं बल्कि टूथब्रश की आवाज है, दरअसल इलक्ट्रिक ब्रश के बैटरी वाले हिस्से में पानी चला गया था, जैसे ही महिला को इस बात का पता चला तो उसका चेहरा शर्म से लाल हो गया. उसने रेस्क्यू टीम से माफी भी मांगी. बता दें कि ये मामला बीते अगस्त महीने का है लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।4

Chhattisgarh24News.Com के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना न भूलें 👇

 https://whatsapp.com/channel/0029Va4mCdjL7UVLuM2mkj0Q 
RELATED ARTICLES

Video News

विधानसभा चुनाव 2023

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।