ब्यूरो रिपोर्ट “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़”
बिहार – समाज में बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के नारे तो लग रहे हैं लेकिन कुछ लोगों की सोच आज भी नहीं बदली है पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में समाज को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है, बगहा नगर के शास्त्री नगर पोखरा टोला की रीता देवी ने मंगलवार की शाम को एक बच्ची को जन्म दिया था, इसकी सूचना महिला के पति प्रदीप साहनी को हुई वो आग बबूला हो गया, उसने मां और नवजात बेटी को अपने घर ले जाने से इनकार कर दिया, महिला मंगलवार की शाम से ही पति के इंतजार में अस्पताल में बैठी रही. इधर, जब मोहल्लेवाले पति को समझाने गए तो वो आत्महत्या करने के लिए पोखर (गांव का तालाब) में कूद गया।
यह भी पढ़े … शिल्पा शेट्टी ने की कंजक पूजा, बच्चों के साथ की पूजा
अस्पताल विधि व्यवस्था के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर राजेश सिंह नीरज ने बताया कि महिला ने मंगलवार की शाम एक बेटी को जन्म दिया है, इस वजह से उसके परिजन उस पर भड़के हुए हैं और नवजात बच्ची को घर नहीं ले जाना चाह रहे हैं, हालांकि घंटों तक ड्रामा करने के बाद महिला की सास बुधवार की दोपहर उसे और उसकी बेटी को अपने साथ ले गई, वहीं, बच्ची की मां अभी भी डरी सहमी है।
यह भी पढ़े … वाणी कपूर ने बधाई दी कपिल शर्मा को तीसरे बच्चे की, अक्षय कुमार के उड़े होश
पत्नी घर नहीं आनी चाहिए, नहीं तो हत्या कर दूंगा
अस्पताल में महिला की सास को स्थानीय लोगों और स्वास्थ्यकर्मियों ने भी लाख समझाया लेकिन वो नवजात और उसकी मां को घर ले जाने को तैयार नहीं हुई, अस्पताल से लेकर आसपास के वार्डों में यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है। महिला को गर्भवती हालत में अस्पताल में लेकर आई आशा कार्यकर्ता पुष्पा ने बताया कि प्रदीप साहनी ने फोन पर गुस्से में कहा है कि बच्ची के साथ औरत (पत्नी) घर पर नहीं आनी चाहिए, अगर आ गई तो मैं उसकी हत्या कर दूंगा।