किरीट भाई ठक्कर ,गरियाबंद। सरकारी कागजों में विकास के दावे से ईतर एक ग्रामीण परिवार की दयनीय हालत से शायद आपका मन दुखी हो जाये, ये हालात एक ऐसे वर्ग के परिवार के है जिनके विकास और उत्थान के नाम पर शासन स्तर पर अनेक योजनायें संचालित की जाती है। लाखों करोड़ों रुपये का आबंटन , एक अलग विभाग और एक प्राधिकरण के गठन के बाद भी राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले भुंजिया समुदाय की स्थिति आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है।
विदित हो कि जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कोपेकसा के आश्रित गांव सुखरी डबरी में पिछले बीस वर्षों से एक युवक रस्सी में बंधी जिंदगी जी रहा है। महेश नेताम के परिजनों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से उसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है। उसे कोठार में जानवरों की भांति रस्सी से बांधकर रखना परिवार की मजबूरी है। सिर्फ लंगोट पहने महेश दिनभर रस्सी से बंधा झोपड़ी में सर्दी गर्मी बरसात गुजारता है। उसे शौच और मूत्र त्याग का भी गुमान नही है। बताते हैं कि उसे यदि खुला छोड़ दिया जाये तो कही भी निकल जाता है। महेश की स्थिति इतनी दयनीय है कि उसे आग पानी की तासीर का भी ज्ञान नही है। कुछ वर्ष पहले आग में बुरी तरह झुलस चुका है। आग में जलने की वजह से उसका एक हाथ ठीक से काम नहीं कर रहा। चाचा कल्याण नेताम बताते हैं कि बचपन के कुछ वर्षों तक वो एक सामान्य बच्चे की तरह ही था। किंतु फिर उसके शरीर में झटके आने लगे और उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई , वो बोल भी नहीं पाता। पिता की मौत वर्षो पहले हो चुकी है। माता अघनी बाई किसी तरह वनोपज एकत्रित कर उसका और अपना पेट पालती है। अन्य भाई बहन भी गरीबी में ही गुजर बसर करते हैं।
कोई इलाज नहीं हुआ अब तक
ग्रामीणों के अनुसार महेश का कभी ठीक ढंग से उपचार नही हुआ। गरीबी और जनप्रतिनिधियों सहित आधिकारिक उपेक्षा इसका सबसे बड़ा कारण है। दूसरा कारण महेश की देखभाल और उसे सम्हालना है, जो काफी कठिन है, जिसके लिये कोई तैय्यार नही है। मां के पास जिला मुख्यालय तक पहुंचने के ना पैसे है ना साधन है और ना ही शक्ति है। अघनी बाई भी काफी दुर्बल महिला है।
अब करूँगा प्रयास – ग्वाल सिंग सौरी
महेश को लेकर की गई चर्चा में भुंजिया विकास अभिकरण के अध्यक्ष ग्वाल सिंग सोरी का कहना है कि मैंने उसके इलाज के लिये पूर्व सहायक आयुक्त आदिवासी विकास तथा कलेक्टर से मौखिक चर्चा व अनुरोध किया था , किन्तु समस्या हल नहीं हुई। बता दें कि जिले में पदस्थ पूर्व सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को कुछ समय पहले किन्ही कारणों से सस्पेंड कर दिया गया है। उनके स्थान पर पदस्थ डिप्टी कलेक्टर अनुपम आशीष टोप्पो वर्तमान में प्रभारी अधिकारी है। ग्वाल सिंग सोरी के अनुसार उन्हें आदिवासी विकास विभाग के कार्यो का ना समुचित ज्ञान है और ना ही किसी प्रकार की अभिरुचि। ग्वाल सिंग ने ये भी कहा कि वें शीघ्र ही कलेक्टर को इस मामले में एक पत्र प्रेषित करेंगे।
पूर्व सरपंच यशवंत सौरी ने बताया कि इस परिवार को काफी समय पहले आवास योजना की सुविधा दी गई थी, इसके अलावा सौर योजना के तहत खेत में बोर भी करवाया गया था, किन्तु परिवार इतना गरीब और अशक्त है कि अब उनसे खेती का काम भी नही हो पा रहा है।
वर्तमान प्रभारी सहायक आयुक्त अनुपम आशीष टोप्पो ने मोबाइल पर हुई चर्चा में कहा कि मैं पहले मामले की जानकारी ले लेता हूँ फिर इस विषय पर आपसे चर्चा होगी।
जिला अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ हरीश चौहान ने कहा कि महेश का निशुल्क इलाज हो सकता है। प्राम्भिक जांच के बाद उसे बिलासपुर स्थित मेन्टल हॉस्पिटल में एडमिट किया जा सकता है। उम्मीद है इलाज से उसकी स्थिति में सुधार आ सकेगा।
जिले में आदिवासी विकास विभाग की जानकारी
एक जानकारी के अनुसार राज्य शासन द्वारा आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत गरियाबंद जिले में 01 जिला कार्यालय, 01 एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कार्यालय, कमार एवं भुंजिया विकास अभिकरण गरियाबंद तथा 03 आदिवासी विकासखण्ड क्रमशः गरियाबंद, मैनपुर, छुरा स्थापित है। परियोजना क्षेत्र अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के कुल पुरुष जनसंख्या 85118, महिला जनसंख्या 88859 इस प्रकार कुल जनसंख्या 173977 है। इसी प्रकार परियोजना क्षेत्र में कुल 3350 कमार परिवार निवासरत है, जिनकी कुल जनसंख्या 14285 एवं कुल 1606 भुंजिया परिवार निवासरत है, जिनकी कुल जनसंख्या 7199 है।