Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बीच बस्ती में घुस तेंदुये ने किया बछिया का शिकार

गरियाबंद। पिछले कुछ दिनों से जिला मुख्यालय के नजदीक तेंदुएं की आमद बढ़ी हुई है। नगर सीमा से लगी ग्राम पंचायत डोंगरीगांव अंतर्गत ऑक्सीजोन ( पार्क ) क्षेत्र में इसी सप्ताह तेंदुआ देखा गया था, उसके एक या दो दिन बाद रात्रि काल में शराब दुकान के सीसी टीवी कैमरे में तेंदुएं की आमद दर्ज हुई है।

वही बीती रात डोंगरीगांव पंचायत के ही आश्रीत ग्राम दर्रापारा में बीच बस्ती में घुसकर तेंदुएं ने बछिया का शिकार किया है।
बताया जा रहा है कि करीब 20 से अधिक की संख्या में तेंदुएं इन दिनों जिले के विभिन्न गांव बस्तियों के नजदीक मंडरा रहे हैं। इसका कारण एक तो ये कि जंगल से लगे गांव बस्तियों में पालतू मवेशी , कुत्ते और मुर्गियां इनका आसान शिकार होती है। दूसरे जंगलो में मानवीय दखल में भी बेहतहशा वृद्धि हुई है। वन अधिकार पट्टा , अवैध कटाई, अवैध शिकार तथा अत्यधिक वनोपज के दोहन की वजह से अब,ना जंगल सुरक्षित है, ना जंगली पशु पक्षी।

Exit mobile version