बिना अनुमति के निर्माण बिल्डिंग पर कुम्हारी पालिका की कार्यवाही अवैध निर्माण रुकवाकर निर्माण सामग्री की ज़ब्त और ढहाने की दी चेतावनी।

बिना अनुमति के निर्माण बिल्डिंग पर कुम्हारी पालिका की कार्यवाही अवैध निर्माण रुकवाकर निर्माण सामग्री की ज़ब्त और ढहाने की दी चेतावनी।

राकेश सोनकर की रिपोर्ट
कुम्हारी। नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्र अंर्तगत वार्ड क्रं 19, खारून ग्रीन्स के पास बिना नगरपालिका की अनुमति के निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसपर पालिका द्वारा प.ह.कं. 59, रा.नि.म. चरोदा, तह, पाटन, जिला दुर्ग भूमि खसरा नं 64/02, जो राजस्व रिकार्ड में श्री सन्नी चंद्र कुमार जैन, पिता श्री चंद्र कुमार खानमलजी जैन के नाम पर दर्ज है तत्काल संज्ञान में लेते हुए कार्य को रुकवा दिया गया है।

गौरतलब है कि पूर्व में भी उक्त स्थल से अवैध निर्माण रोकने हेतु उन्हें नोटिस के माध्यम से सूचित किया गया था

इसके बावजूद भी उक्त स्थल में निर्माण कार्य जारी पाया गया । जिस पर नगर पालिका एवं पुलिस बल की संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए निर्माण बंद करवा कर निर्माण संबंधी सामग्री जैसे रॉड कटिंग मशीन एवं छड़ आदि को जब्त कर लिया गया है।

निर्माण कार्य में उपयोग में लाये जा रहे मिक्सचर मशीन को सील कर दिया गया साथ ही उन्हें समझाईश दी गई है कि पुनः बिना अनुमति के निर्माण कार्य होते पाए जाने पर छ.ग. नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 187 के तहत निर्मित भवन को ढहाने की कार्यवाही की जावेगी ।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।