रानीतराई / पाटन विधानसभा अंतर्गत लक्ष्मीबाई उत्कृष्ट शासकीय उच्चतर विद्यालय रानीतराई में बाल मेला का आयोजन हुआ जहां नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनी लगाया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के नक्शा बनाकर बच्चों ने सभी जिले का नामांकित किया वही विज्ञान समुदाय के बच्चों द्वारा भी प्रदर्शनी लगाया गया उसी प्रकार कला समुदाय के बच्चों के द्वारा भी प्रदर्शनी लगाया गया जिसे अतिथियों ने अवलोकन कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर अतिथियों के रूप में शाला विकास समिति के अध्यक्ष भविष्य जैन ,विधायक प्रतिनिधि हेमन्त विश्वकर्मा, पी आर विनायक , सुमित विश्वकर्मा ,चंद्रहास चक्रधारी ,सत्यनारायण टिकरिहा,दीपक पारधी,प्राचार्य साहू सर्, ओ पी सिंग सर् एवम शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।