बाल दिवस पर बच्चों ने सीखे व्यापारिक गुण, लगाए स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल

बाल दिवस पर बच्चों ने सीखे व्यापारिक गुण

कुम्हारी: उदय कान्वेंट स्कूल कुम्हारी में आनंद मेला का आयोजन रखा गया जिसमें स्कूल के संचालक जग भान यादव व मुख्य अतिथि विक्रम शाह( प्रेस क्लब अध्यक्ष कुम्हारी) कराटे क्वीन सुषमा, रविंद्र थापा ,ध्रुव नायक ऋषि साहू, लेख राम गेंड्रे जी, अजय यादव सुखीत धीवर ने स्कूल परिसर में बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉल का शुभारंभ किया बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के छोटे-बड़े स्टॉल लगाए गए जिसमें बच्चों ने अपने व्यापारिक कुशलता और संचालन क्षमता को प्रदर्शित किया बच्चों द्वारा लगाए गए स्टाल में मुख्य रूप से गोलगप्पे की दुकान पास्ता , मैगी भेल ,बर्गर, अप्पे, इडली सांभर ढोकला , बटाटा बड़े, आइसक्रीम गुलाब जामुन इत्यादि की दुकान लगाई गई ।

मेले में बच्चों के साथ साथ पालक भी बड़ी संख्या में स्कूल परिसर में आए और बच्चों का उत्साहवर्धन किया मेले में पहुंचे लोगों ने सभी व्यंजन का लुफ्त उठाया बच्चों के सहयोग के लिए स्कूल की शिक्षिकाएं उनके साथ में खड़ी रही स्कूल के संचालक जग भान यादव ने बच्चों का हौसला अफजाई के लिए स्कूल में हो रहे सभी गतिविधियों के लिए बच्चों को पुरस्कृत किया।

स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम सोनकर ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम के दौरान गीतांजलि कोसरे ,अंजलि खुटेल ,रुकमणी, शाहिना देवकुमारी, रिता, नम्रता, ज्योति निभा, किरण, वर्षा ,सोनम, यामिनी ,पूजा, वंदना ,शोभा, रचना ,सभी टीचर ने सहयोग किया कार्यक्रम में के अंत में बच्चों ने सामूहिक रूप से डांस किया एवं स्कूल के संचालक जगभान यादव ने सभी बच्चों को पुरस्कृत कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।