Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बाल दिवस पर बच्चों ने दिखाई अपनी हुनर, लगाए स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टाल

रानीतराई / पाटन विकासखंड अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीतराई में आज बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत पाटन के सभापति एवं संरक्षक शाला विकास समिति आदरणीय रमन टिकरिया जी थे। कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्षता ग्राम पंचायत रानीतराई के सरपंच आदरणीय निर्मल जैन जी एवं विशेष अतिथि के रूप में शाला विकास समिति के सदस्य सुमित विश्वकर्मा पुरुषोत्तम वर्मा केदार वर्मा जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में कक्षा 9 विषय कक्षा बारहवीं तक के बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के स्थान मैं घरेलू व्यंजन एवं छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाया गया साथ ही छात्राओं द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता हस्तकला प्रतियोगिता का प्रदर्शन किया गया।

मुख्य अतिथियों द्वारा विभिन्न स्टालों का अवलोकन कर बच्चों द्वारा बनाए गए व्यंजनों का स्वाद लिया गया बच्चों द्वारा अतिथियों के लिए विभिन्न प्रकार के गेम का भी आयोजन किया गया। अतिथियों के द्वारा समस्त बच्चों को एक एक हजार की राशि समस्त बच्चों को दिया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला के प्राचार्य ललित ठाकुर, राकेश ठाकुर, भूधर सिंह ठाकुर, राधेश्याम सिंह ठाकुर ,खिलेन्द्र धीवर, ओमप्रकाश यादव श्रीमती विन्वा साहू ,श्रीमती लीना बंछोर, श्रीमती संध्या वर्मा, श्रीमती सोनालिका महतो , संगीता चंद्राकर ,डां श्रीमती निरजा सचदेव श्रीमती कल्पना त्रिपाठी कुमारी पूजा ठाकुर कुमारी चित्रलेखा पटेल कुमारी वर्षा वर्मा कुमारी कल्याणी देवांगन श्रीमती ज्ञाता मेश्राम निरपाल सिंह वर्मा श्याम लाल चक्रधारी गौरव देवांगन आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version