रानीतराई / पाटन विकासखंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला करेला में 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आपको बता दें कार्यक्रम की शुरुआत गांव के प्रथम नागरिक श्रीमती लेखनी वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र पर गुलाल एवं माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया ।सरपंच श्रीमती वर्मा ने पंडित जवाहरलाल नेहरु की जीवनी पर सारगर्भित उद्बोधन दिया जो प्रेरणा दायक रहा।
इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शाला के समिति प्रबंधन के अध्यक्ष श्री यादव राम सेन, बूधारू देशमुख, विधायक प्रतिनिधि श्री भानु राम वर्मा, शिक्षाविद श्री राजेश , विजय बंछोर, मंजू ठाकुर वा राजेश्वरी कोसे, स्टाफ के अशोक निर्मलकर, बद्री विशाल कश्यप , महेश्वरी बंछोर, दिनेश ठाकुर ,के सोनकर, ऋषि कुमार यादव तथा गांव के प्रबुद्ध जन नागरिक शाला के बच्चे उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक ईश्वरी वर्मा व आभार प्रदर्शन श्री टेकराम चंद्राकर प्रधान पाठक द्वारा किया गया।