बाल कैबिनेट के गठन से बच्चे सीखते हैं सामाजिक गतिविधियां

विकासखंड कुरूद अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय सुपेला में बाल केबिनेट का गठन।

सेमरा भखारा: शासकीय माध्यमिक विद्यालय सुपेला संकुल सेमरा विकास खण्ड कुरुद जिला धमतरी।
प्रधानमंत्री भूपेश कुमार
शिक्षा मंत्री मोनिका
स्वास्थ्य मंत्री कुमारी तनिशा
वित्त मंत्री पंकज कुमार
कृषि एवं पर्यावरण मंत्री किर्तन साहू
सांस्कृतिक मंत्री कुमारी चैतन्या को बनाया गया है।

आपको बता दें की बाल कैबिनेट की बैठक गठन से बच्चे सामाजिक गतिविधियों से अवगत होते हैं एवं ज्ञान अर्जित करते हैं कि किस तरह से जनपद निबंध कर आम जनता की सेवा कर सके और लोगों को समस्याओं को कैसे निराकरण किया जा सके।

इस अवसर पर श्रीमती त्रिवेणी साहू, टीकम चंद साहू, अनिल कुमार देवांगन एवं हृदय राम सिन्हा हमारे एस एम सी अध्यक्ष श्री ओंमकार देवांगन ग्राम पंचायत सुपेला के सरपंच श्रीमती लिलेश्वरी चेतन देवांगन ने ढ़ेर सारे ब़धाई दिया।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।