बाल अधिकार एवं बाल सुरक्षा पर विशेष जनजागरूकता अभियान

राजनांदगांव-  भारत सरकार मंत्रालय महिला एवं बाल विकास विभाग एवं चाइल्ड लाइन इण्डिया फाउंडेशन के सहयोग से सृजन सामाजिक संस्था द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन 1098 परियोजना के द्वारा कलेक्टर एवं दंडाधिकारी तारण प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रेणु प्रकाश व सृजन सामाजिक संस्था के संचालक श्री शरद श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन से चाइल्ड लाइन समन्वयक श्री महेश साहू के नेतृत्व में बाल दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर से 20 नवम्बर 2021 तक  चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के दौरान बाल सुरक्षा एवं बाल अधिकार पर विशेंष जनजागरूकता अभियान चलाया  जा रहा है।

जिसमें बच्चों द्वारा मान0 कलेक्टर श्री तारण प्रकाश सिन्हा, मान0 संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डे, विधिक सेवा प्रधिकरण सचिव श्री देवाआशिष ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेणु प्रकाश, पुलिस अधिक्षक श्री डी श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्रीमती सुरेशा चौबे, उप पुलिस अधिक्षक श्रीमती नेहा वर्मा को चाइल्ड लाइन फ्रैंण्डशीप बैण्ड बांधकर चाइल्ड लाइन से दोस्ती किया गया साथ ही बच्चों की सुरक्षा हेतु शपथ लेकर हस्ताक्षर किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्रीमती सुरेशा चौबे द्वारा साइबर सेल, बाल श्रम, बाल विवाह, की जानकारी व सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।



चाइल्ड लाइन समन्वयक श्री महेश साहू ने बताया कि 14 नवम्बर से 20 नवम्बर 2021 तक चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें उन्होने कहा कि चाइल्ड लाइन 24 घण्टे चलने वाली टोल फ्री आउटरिच फोन सेवा है उन बच्चों के लिए जिन्हे देखरेख एवं संरक्षण की जरूरत है। किसी बच्चे को आश्रय की जरूरत हो, कोई बच्चों से मारपीट कर रहा हो, अनाथ, गुमशुदा, लापता, शोषित बच्चे, बाल श्रम, बाल विवाह हो रहा है तो चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नम्बर में फोन करके उन बच्चों की मदद कर सकते है उन्होने बताया कि किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पुलिस टीम एवं चाइल्ड लाइन टीम के टीम मेम्बर डोमन लाल,वेदप्रकाश साहू,तेजस्विनी कश्यप,रूखमणी साहू,ममता धरमगुड़े,अनुराग खलको,महेन्द्रनाथ शर्मा उपस्थित रहे।

Chhattisgarh24News.Com के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना न भूलें 👇

 https://whatsapp.com/channel/0029Va4mCdjL7UVLuM2mkj0Q 
RELATED ARTICLES

Video News

विधानसभा चुनाव 2023

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।