बालवाड़ियों के सुदृणीकरण और क्रियान्वयन के लिए मासिक बैठक का आयोजन
रानीतराई : समग्र शिक्षा राज्य कार्यालय एवं आहवान ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से 4 जिलों के बालवाड़ियों के शिक्षकों और संकुल अकादमिक समन्वयक साथियों के साथ क्षमतावर्धन के लिए मासिक समीक्षा बैठको का आयोजन सतत रूप से किया जा रहा है जिसमें बालवाड़ियों में नई शिक्षा नीति के तहत बुनियादी भाषा और संख्या ज्ञान को मजबूती के साथ क्रियान्वयन के लिए कार्य किया जा रहा है। जिसमें पाटन ब्लॉक के समस्त चयनित बालवाड़ियों में
शिक्षा विभाग और महिला बाल विकास के मध्य सामंजस्य स्थापित कर सामूहिक प्रयास से कार्यक्रम को गति देने प्रयास किया जा रहा है। बैठक में बालवाड़ी में नई शिक्षा नीति के तहत कार्य और लक्ष्य पर चर्चा,बुनियादी भाषा और संख्या ज्ञान पर विस्तृत समझ बनाने प्रतिभागियों से चर्चा और विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन भी किया जा रहा , साथ ही बालवाड़ियों को प्रिंट समृद्ध कर बेहतर कक्षा प्रबंधन और दैनिक कार्ययोजना पर चर्चा किया जा रहा है। बालवाड़ियों में सतत अकादमिक सहयोग के किये जिला, ब्लॉक एवं संकुल स्तर पर टीम बनाने की बात हुई।
बालवाड़ियों में बच्चों के स्तर और अधिगम लक्ष्यों को ध्यान में रखकर मासिक, साप्ताहिक एवं दैनिक योजना निर्माण पर बातचीत हुई। जिसे शिक्षको ने शुरू कर दिया है।
इस बैठक की अगुवाई जिले एवं विखासखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं विखासखण्ड स्त्रोत समन्वयक(समग्र शिक्षा) के द्वारा किया जा रहा है। जो बालवाड़ी कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन में एक नींव साबित हो रहा है। इस दौरान विखासखण्ड स्त्रोत समन्वयक खिलावन चोपड़िया जी, बालवाड़ी जिला समन्वयक प्रदीप कुमार शर्मा जी, सहायक अभिषेक जी के साथ मास्टर ट्रेनर एवम संकुल समन्वयक जैनेन्द्र कुमार गंजीर जी, संकुल समन्वयक अनेश्वर चंद्राकार, भरत लाल साहू,रूपेश कुमार साहू, मिश्रीलाल सोनवानी, बद्री प्रसाद चंद्राकार,ओमप्रकाश वर्मा एवं बालवाड़ी संचालित स्कूलों के समस्त शिक्षक एवं संकुल अकादमिक समन्वयक उपस्थित रहे।