बापू बने बच्चों ने कहा, पॉलीथिन का उपयोग ना करें-स्वच्छता बनाए रखें

निर्मल पटेल की रिपोर्ट

धमतरी/डाही-हायर सेकेंडरी कोसमर्रा में महात्मा गांधी जयंती मनाई गई। स्वयंसेवक देवानंद को महात्मा गांधी का प्रतिरूप बनाया गया। विद्यालय के सभागार में महात्मा गांधी जयंती का सभा का आयोजन किया गया जिसमें गांधीजी की छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभा का आयोजन किया गया। सभा में अनिल कुमार साहू शिक्षक हरिश्चंद्र नेताम ने कहा कि सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलें।

कार्यक्रम अधिकारी वासुदेव कुमार सोनबेर ने कहा कि गांधीजी के आदर्शों का अपने जीवन में उतारे आज देश ही नहीं उनके आदर्शों को विश्व मानता है। छात्र चेतनानंद ने भाषण, कु वर्षा चावरे ने गीत गाए। महात्मा गांधी के प्रतिरूप के साथ ग्राम कोसमर्रा में रैली निकाली गई जिसमें गांधी जी के प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम” भजन-कीर्तन गाते हुए रैली ग्राम पंचायत भवन पहुंचा जहां पर सरपंच ओम प्रकाश साहू एवं उपसरपंच रोहित निर्मलकर ने छाया चित्र पर माल्यार्पण किया।

रैली महावीर चौक पर पहुंचा जहां पर ग्राम की बहुत नागरिक इकट्ठा हुए छात्र छात्राओं ने पॉलिथीन को उठाकर डस्टबिन में डाला गया स्वच्छता बनाए रखना कुपोषण मुक्त का संकल्प लोगों को दिलाया गया। रैली विद्यालय पहुंचे गांधी के प्रतिरूप देवानंद ने वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना स्काउट गाइड रेडक्रॉस एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।