Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बाइकर्स ने घर के बाहर गोली मारी मॉडल को, बेटी के सामने हुई घटना, ये आशंका

फाइल फोटो

ब्यूरो रिपोर्ट “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़”

पटना : गोली उनके कमर में लगी है। घटना उस वक्त हुई जब मोना राय अपनी 12 साल की बेटी के साथ स्कूटी से घर पहुंची थीं। घर के अंदर घुसने के दौरान ही बेटी के सामने गोली मारी गई। मिसेज बिहार की प्रतिभागी रहीं आरती देवी उर्फ मोना राय को अपराधियों ने गोली मार दी है। वारदात पटना में राजीव नगर थाना के तहत रामनगरी के बसंत कॉलोनी में हुई। महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। राजीव नगर थानेदार सुमन कुमार ने प्रेम-प्रसंग में बदमाशों द्वारा महिला पर फायरिंग करने की आशंका जाहिर की है।

मोना राय 2020 में मिसेज बिहार की प्रतिभागी रही हैं। मंगलवार की देर रात 12 बजे के करीब स्कूटी से वापस घर लौटी थीं।मोना ने बेटी को घर के अंदर किया। फिर जब स्कूटी को अंदर कर रही थी, उसी दौरान एक बाइक से आए दो बदमाशों में से एक ने उन्हें गोली मार दी। अनीता मोना का इलाज राजीव नगर के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। मोना अपनी 12 साल की अपनी बेटी को लेकर घर से बाहर निकली थी। कमर में गोली लगी। यह घटना बेटी के सामने हुई। वो चीखने-चिल्लाने लगी।

गोली की आवाज सुन घर के अंदर से परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। आधी रात के बाद भी चंद मिनटों में वारदात स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। गंभीर हालत में जल्दी से महिला को पास के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। अभी भी मोना की हालत चिंताजनक है।इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद राजीव नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने भी इस केस की जांच की। दावा किया जा रहा है कि अपराधियों के बारे में सुराग मिला है। हालांकि, पुलिस के अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

Exit mobile version