*बडे बडे घोटाले करने वाली भूपेश सरकार को हटाने का मन बना चुकी हैं जनता – प्रमोद सावंत*

*▶️ पत्रकारवार्ता*

*राजनांदगांव ।* गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने स्थानीय उदयाचल मे आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के घोटालो के चलते जनता अब परिवर्तन का मन बना चुकी है।  प्रदेश मे कानून व्यवस्था का राज नही होने से छत्तीसगढ अपराध का गढ़ बन गया है। यहां पर विभिन्न घोटालों सहित ऑनलाइन सट्टा जुआ और नशा के साथ भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता रहा , जिसके कारण राज्य का विकास रुक गया। गोवा के मुख्यमंत्री ने भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने गोबर घोटाला करके गाय का चारा भी नहीं छोड़ा है कोयला घोटाला, शराब घोटाला चावल घोटाला से लेकर कई घोटाले इस सरकार के राज में हुए हैं जिसके चलते अब जनता भी महसूस कर रही है कि परिवर्तन जरूरी है । उन्होंने कहा कि इस दो दिन की परिवर्तन यात्रा में मैंने पाया कि जनता और कार्यकर्ताओं का मन इस भ्रष्ट सरकार को बदलने का मन बन गया है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में हमेशा घोटाले की फेरिस्ते आती रही है और उनके नेता सनातन धर्म का हमेशा विरोध करते  रहे हैं। सनातन धर्म का विरोध करने वाले का अस्तित्व एक दिन नहीं रह जाएगा।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अपने जनघोषणा पत्र में 36 वायदो को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए गोवा के मुख्यमंत्री सांवत ने कहा कि इन वायदो को पूरा नहीं पर मीडिया को भी उनसे सवाल करना चाहिए। आज तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश नहीं किया है जबकि भाजपा के मध्य प्रदेश गोवा तथा गुजरात के मुख्यमंत्री अपने राज्य में पौने 5 साल के कार्यकाल में अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष पेश कर चुके हैं। शराब घोटाले को लेकर उन्होंने कहा कि इस घोटाले में तो राज्य सरकार में पदस्थ आईएएस अधिकारी और सीएम कार्यालय में पदस्थ ऑफिस के स्टाफ भी शामिल है जिसमे कुछ जेल मे है और कुछ बेल पर चल रहे है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज जन्मदिन बधाई देते हुए कहा कि पीएम के सुशासन तथा गुड गवर्नेंस के चलते देश तरक्की के रास्ते पर चल रहा है और बीजेपी ने सभी के वर्गों का हित का ख्याल रखकर योजनाएं बनायी है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्षी महा गठबंधन ने यूपीए का नाम बदलकर एनडीए कर दिया है नाम बदलने से नियत नहीं बदलती है। इस भ्रष्ट सरकार की हम घर वापसी करेंगे और भाजपा की सरकार वापस लाने मे परिवर्तन यात्रा सार्थक साबित होगी। हमें इसका रिस्पांस भी मिल रहा है। डबल इंजन की  भाजपा की सरकार यह वापस आएगी। प्रधानमंत्री नए भारत की बात कर रहे हैं ऐसे में आम। जनता से हम यही अपील करते हैं कि भाजपा को लेकर सुशासन और अच्छी सरकार लाने के लिए पहल करें। एक सवाल के जवाब में गोवा के मुख्यमंत्री सांवत ने स्वीकार किया कि उनके राज्य गोवा में तथा छत्तीसगढ़ में कर्ज लिया गया था जो कोरोना और अन्य कारण के चलते अदायगी नहीं हो पायी, इसके लिए हम प्रयासरत हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है क्योंकि कांग्रेस में कई झगडे हैं। आज तक काँग्रेस   विधानसभा दावेदारों की एक भी सूची जारी नहीं कर पाई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हिंदुत्व के मुद्दा को हाईजैक करने के, सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने राम सेतु के महत्व को नकार कर अपने वकील कपिल सिब्बल के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में केस लगाया था। वह किस मुंह से राज्य सरकार हिंदुत्व की बात करती है। सनातन धर्म का विरोध इनके पार्टी के नेता कर रहे हैं। ऐसे में छत्तीसगढ मे काँग्रेस नेता नकली साधु बनकर आयोजन कर राम राम कह जनता को भमित कर रहे हैं। यह जनता भी समझ रही है। छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अलावा तीज त्योहार को लेकर किए गए काँग्रेस  सरकार की पहल के सवाल पर डॉ रमन सिंह ने चुप्पी साध ली। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार के राज में उसके विधायक भी सुरक्षित नहीं है। छन्नी साहू विधायक के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है। उसने अपना मंगलसूत्र आरटीओ ऑफिस में गाड़ी छुड़ाने के लिए दिया, यह उदाहरण ही बताता है कि राजनांदगांव जिले में कानून प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है और भ्रष्टाचार का बोलबाला है उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के साथ बदला लिया है और यहां के एडीबी ऑफिस, सेतु निगम, प्रधानमंत्री सडक योजना के अधीक्षण अभियता का ऑफिस , पाठक पुस्तक निगम ऑफिस को दुर्ग ले जाकर राजनांदगांव की जनता के साथ अन्याय किया है। राजनांदगांव में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। पौने पांच वर्ष  मे कोई नया भवन तो बना नहीं और ना ही मरम्मत अथवा पोताई हुई  है। राजनांदगांव में क्या विकास हुआ और कितनी राशि राजनांदगांव के लिए दी गई। यह भूपेश बघेल को मीडिया को बताना चाहिए। पत्रकारवार्ता में अब अव्यस्था का आलम पूर्व मंत्री महेश गागडा व अन्य को कुर्सी नहीं मिलने से नाराजगी जताते  देखे गए। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में परिवर्तन यात्रा प्रभारी शिवरतन शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख, सांसद संतोष पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, जिला महामंत्री राजेंद्र गोलछा, जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी आदि उपस्थित थे।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।