बड़ी खबर- IPL 2021 में नहीं खेलेंगे क्रिस गेल, बायो बबल छोड़ने का क्यों किया फैसला…जानें वजह

ब्यूरों रिपोर्ट- “छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”

पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल अब आईपीएल 2021 में नहीं खेलेंगे। उन्होंने टूर्नामेंट के बीच में ही बायो बबल छोड़ने का फैसला किया है। इसकी घोषणा फ्रेंचाइजी ने खुद की। गेल ने इसके पीछे की वजह थकान और आगामी टी-20 विश्व कप बताया है। पंजाब किंग्स के बयान के मुताबिक, गेल अगले महीने होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले खुद को मानसिक रूप से तरोताजा रखना चाहते हैं।

यह बता दें कि आईपीएल के 14वें सीजन में गेल ने कुल 10 मैच खेले। पिछले दो मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था पर उन्होंने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। आईपीएल 2021 में गेल ने 193 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए। बता दें कि मौजूदा समय में केएल राहुल की अगुवाई में पंजाब की टीम अंकतालिका में आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर है। पंजाब के लिए शुक्रवार को कोलकाता के खिलाफ होने वाला मैच काफी अहम है। ऐसे में गेल का अचानक से बायो बबल छोड़ने का फैसला वाकई टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज के बबल में फिर कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के बबल में और उसके बाद अब आईपीएल बायो बबल का हिस्सा रहा हूं, इसलिए मैं खुद को तरोताजा करना चाहता हूं।’ गेल ने आगे कहा, ‘मैं टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की मदद करने पर फिर से ध्यान देना चाहता हूं और दुबई में ब्रेक लेना चाहता हूं। मुझे समय देने के लिए पंजाब किंग्स को मेरा धन्यवाद। मेरी शुभकामनाएं और उम्मीदें हमेशा टीम के साथ हैं। टीम को आगामी खेलों के लिए शुभकामनाएं।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।