अम्लेश्वर: पाटन विकास खंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बटंग के पांच बच्चों कु वंदना यादव, कु संध्या निषाद, कु खुशबू वर्मा, लक्ष्य निषाद, भवि वर्मा का राष्ट्रीय सह साधन प्रावीण्य परीक्षा मे चयन होने पर विद्यालय के शिक्षकों व बच्चों के द्वारा सम्मानित किया गया। विदित हो कक्षा आठवी में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी विद्यार्थियो को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। चयनित सभी बच्चों को कक्षा 9 वी से 12वी तक प्रति माह 1-1 हजार की राशि 4 साल तक मिलता रहेगा।विदित हो गत वर्ष भी विद्यालय के तीन बच्चों का चयन इस छात्रावृति के लिए हुआ था।
चयनित सभी बच्चों को हाई स्कूल बटंग के प्राचार्य श्रीमती के राजश्री राव, व्याख्याता श्रीमती बबिता देवगड़े, श्रीमती पूर्णिमा ठाकुर, संकुल समन्वयक ब्रह्मानंद नायक, मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक पंकज चंद्राकर, शिक्षिका भुवनेश्वरी रानी चंद्राकर,नोडल शिक्षक लोमन सिंह साहू व शाला के विद्यार्थियों ने बधाई दी।