मां जान्हवी पब्लिक स्कूल महुदा के बच्चों द्वारा भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई
पाटन: मां जान्हवी पब्लिक स्कूल महुदा में आयोजित गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मनोज साहू सरपंच महुदा,अध्यक्षता नरेंद्र त्रिपाठी एवं अतिथि कमल पटेल, गायत्री साहु, युगल किशोर साहु, भागवत पटेल,परस साहु रमन लाल साहु डामन लाल पटेल के पावन अतिथि में संपन्न हुआ इस अवसर पर शाला के प्रबंधक रमाकांत तिवारी विद्यालय का प्रतिवेदन एवं आभार व्यक्त किया बच्चों द्वारा इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया नित्य के माध्यम से दर्शकों के झूमने को मजबूर कर दिया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिका वह भारी संख्या में ग्रामीणजन व पालक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।