” बच्चों के सीखने– सीखाने पर करें फोकस ” संकुल स्तरीय बैठक में संकुल समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने संस्था प्रमुखों एवम शिक्षकों को किया प्रेरित ”
संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा के अधीनस्थ शासकीय प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा , शासकीय प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक शाला परसदा के संस्था प्रमुखों के साथ साथ शिक्षकों की संकुल स्तरीय समीक्षा बैठक शासकीय उच्च प्राथमिक शाला परसदा में दिनांक 18 नवम्बर दिन गुरुवार को आयोजित की गई ।
संकुल स्तरीय बैठक में संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने संस्था प्रमुखों एवम शिक्षकों को बच्चों के सीखने -सीखाने की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने एवम बच्चों को सीखाने पर फोकस करने प्रेरित किया ।
कक्षावार विषयवार निर्धारित लर्निंग आउटकम की सम्प्राप्ति हेतु हरसम्भव प्रयास करने पर जोर दिया ।
इसके अलावा — बेसलाइन आकलन की समीक्षा एवम आगामी कार्ययोजना पर चर्चा , पाठ्यक्रम को निर्धारित समय अनुरूप पूर्ण करने , शाला विकास योजना निर्माण एवम क्रियान्वयन पर चर्चा , शाला प्रबंधन समिति की नियमित बैठक एवम कृत कार्यवाही की समीक्षा , “पढ़ई तुंहर दुआर” 2.0 के क्रियान्वयन की समीक्षा , साप्ताहिक मूल्यांकन , इकाई मूल्यांकन की समीक्षा , विद्यार्थी विकास सूचकांक डिस्प्ले करने एवम प्रत्येक बच्चे का प्रगति रिपोर्ट अपडेट करने , प्रतियोगी परीक्षा के लिए बच्चों को तैयार करने आवश्यक दिशा-निर्देश , पीएलसी की सक्रिय भूमिका , चर्चा पत्र के एजेंडों का विद्यालय में क्रियान्वयन सुनिश्चित करने , निष्ठा कार्यक्रम अंतर्गत ऑनलाइन प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से लेने , प्रत्येक शिक्षक द्वारा उपलब्धि फ़ाइल निर्माण , महापुरुषों की जयंती , पुण्यतिथि , तीज, त्यौहार एवम स्थानीय क्रियाकलापों का आयोजन कर बच्चों को जानकारी देने , नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से सीखने-सीखाने की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने , सहित अकादमिक बिंदुओं पर चर्चा की गई एवम आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
संकुल प्रभारी एवम प्राचार्य श्रीमती स्नेहलता तिवारी ने सभी संस्था प्रमुखों एवम शिक्षकों को पढ़ाई पर ज्यादा फोकस करने जोर दिया ।
बैठक में प्रमुख रूप से कौशल प्रसाद चौबे , नरेश कुमार यादव , पवन कुमार साहू , मोहित कुमार शर्मा , कुलेश्वर प्रसाद ठाकुर , खेलावन सिंह कुर्रे , श्रीमती अनिता ध्रुव , सुशील कुमार साहू उपस्थित रहे ।
