” बच्चों के सीखने पर दें जोर — गतिविधि आधारित शिक्षण पर करें फोकस ” ” संकुल स्तरीय बैठक में संकुल समन्वयक ललित बिजौरा ने शिक्षकों को किया प्रेरित ”
संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा के अधीनस्थ शासकीय प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा , शासकीय प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक शाला परसदा के प्रधानपाठक एवम शिक्षकों की संकुल स्तरीय बैठक शासकीय उच्च प्राथमिक शाला परसदा में आहूत की गई जिसमें संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने प्रधानपाठक सहित समस्त शिक्षकों को गतिविधि आधारित शिक्षण पर फोकस करते हुए बच्चों के सीखने–सीखाने पर विशेष ध्यान देने प्रेरित किया । उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते बच्चों का जो लर्निंग लॉस हुआ है उसे पूरा किया जाना बहुत ही आवश्यक है । प्रत्येक बच्चे को अवसर देते हुए उनके स्तर के अनुरूप सीखाने की आवश्यकता है , 100 दिन पठन एवम गणितीय कौशल विकास हेतु कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को सप्ताहवार निर्धारित गतिविधियां कराते हुए उनका प्रगति रिपोर्ट भी संधारित करें , निष्ठा 3.0 अंतर्गत समस्त प्राथमिक प्रधानपाठक एवम सहायक शिक्षक संवर्ग को दीक्षा एप के माध्यम से निर्धारित कोर्स अनिवार्य रूप से पूर्ण करने की बात कही । इसके अलावा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 हेतु प्रत्येक शासकीय एवम अशासकीय विद्यालय को रजिस्ट्रेशन एवम ऑनलाइन जानकारी सबमिट करने प्रेरित किया , बच्चों की विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु शाला प्रबंधन समिति के माध्यम से पालकों से सम्पर्क कर विशेष प्रयास करने , नवा जतन उपचारात्मक शिक्षण पर नियमित कार्य करने , मध्यान्ह भोजन का नियमित संचालन एवम गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने , चर्चा पत्र के एजेंडों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने , पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 अंतर्गत पठन , लेखन , गणितीय कौशल , हस्तपुस्तिका निर्माण , प्रोजेक्ट वर्क , विज्ञान के प्रयोग पर नियमित रूप से कार्य करने , बच्चों के बेसलाइन एवं मिडलाइन आकलन की प्रविष्टि पोर्टल पर करने , ज़ीरो बैलेंस खाता संचालन सहित शासन के योजनाओं का क्रियान्वयन शत प्रतिशत करने आवश्यक जानकारी एवम दिशा –निर्देश दिया गया । संकुल बैठक में प्रमुख रूप से — नरेश कुमार यादव , पवन कुमार साहू , जयंत कुमार वर्मा , कुलेश्वर प्रसाद ठाकुर , कोमल सिंह ठाकुर , कौशल कुमार शुक्ला , श्रीमती मेरी सुषमा खलखो , श्रीमती लीना बघेल , श्रीमती मेघा गुप्ता उपस्थित रहे ।