संकुल केंद्र परसदा में हुआ ” हस्तपुस्तिका , प्रोजेक्ट निर्माण , पठन कौशल , गणितीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन
करन साहू की रिपोर्ट
संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा के अधीनस्थ शासकीय प्राथमिक शाला मगरघटा एवम शासकीय प्राथमिक शाला परसदा के बच्चों का संकुल स्तरीय ” हस्तपुस्तिका , प्रोजेक्ट निर्माण , पठन , लेखन , गणितीय कौशल के साथ साथ विज्ञान प्रयोग पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय हाई स्कूल परसदा में पार्षद द्वय सम्मानीय श्री युजेन्द्र साहू , श्रीमती सती यादव , अध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति श्री सालिक राम दुबे , संकुल प्रभारी श्रीमती स्नेहलता तिवारी , सेवानिवृत्त प्रधानपाठक श्री परस राम साहू के आतिथ्य में किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के तैलचित्र में पूजा अर्चना एवम दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । पश्चात कार्यक्रम के संयोजक एवम संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने स्वागत भाषण एवम प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । उन्होंने बताया कि ” पढ़ई तुंहर दुआर ” 2.0 अंतर्गत बच्चों में पठन , लेखन कौशल विकास , गणितीय कौशल विकास के साथ साथ हस्तपुस्तिका , प्रोजेक्ट निर्माण , विज्ञान प्रयोग में दक्षता हासिल करने के उद्देश्य से संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । सर्वप्रथम स्कूल स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रत्येक बच्चे को अवसर दिया गया पश्चात चयनित बच्चे संकुल स्तर पर शामिल हुए हैं ।
प्रतियोगिता दो स्तर पर आयोजित की गई , कक्षा 1ली से 3री एवम 4थी से 5वीं , दोनों स्तर की प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया । कक्षा 1ली से 3री स्तर — पठन कौशल में माही साहू कक्षा 3री शासकीय प्राथमिक शाला परसदा प्रथम , मानसी कक्षा 3री शासकीय प्राथमिक शाला मगरघटा द्वितीय , लेखन कौशल में- उषा शुक्ला कक्षा 3री शासकीय प्राथमिक शाला परसदा प्रथम , नम्रता यादव कक्षा 3री शासकीय प्राथमिक शाला मगरघटा द्वितीय , गणितीय कौशल में — वर्षा कक्षा 3री शासकीय प्राथमिक शाला परसदा प्रथम , सूर्या यादव कक्षा 3 री शासकीय प्राथमिक शाला मगरघटा द्वितीय , कक्षा 4 थी से 5वीं स्तर
पठन कौशल में- शालिनी यदु कक्षा 5वीं शासकीय प्राथमिक शाला मगरघटा प्रथम , प्रिया साहू कक्षा 5वीं शासकीय प्राथमिक शाला परसदा द्वितीय , लेखन कौशल में- नेहा यादव कक्षा 5वीं शासकीय प्राथमिक शाला मगरघटा प्रथम , कनक कक्षा 5वीं शासकीय प्राथमिक शाला परसदा द्वितीय , गणितीय कौशल में- लेखनी साहू कक्षा 5वीं शासकीय प्राथमिक शाला परसदा प्रथम , चांदनी निषाद कक्षा 5वीं शासकीय प्राथमिक शाला मगरघटा द्वितीय , हस्तलिखित लीडर — प्रथम – नेहा यादव कक्षा 5वीं शासकीय प्राथमिक शाला मगरघटा , विज्ञान प्रयोग -प्रथम– विराट यादव कक्षा 5वीं शासकीय प्राथमिक शाला मगरघटा , प्रोजेक्ट निर्माण –प्रथम — कनक साहू कक्षा 5वीं शासकीय प्राथमिक शाला परसदा ने प्राप्त किया । सभी प्रतिभागी छात्र–छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया । निर्णायक के रूप में श्री परस राम साहू , श्री मोहित कुमार शर्मा , नरेश कुमार यादव , श्री कुलेश्वर प्रसाद ठाकुर , श्रीमती पूर्णिमा यादव का विशेष योगदान रहा । इस अवसर पर श्री पवन कुमार साहू , श्री खेलावन सिंह कुर्रे , श्रीमती अनिता ध्रुव सहित प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
