भारतीय जनता पार्टी मध्य मंडल पाटन द्वारा ग्राम अरसनारा के वैक्सीन सेंटर में कार्यरत डॉक्टर ,नर्स स्टाफ एवम सेवारत जन का सम्मान कार्यक्रम पूर्ण उत्साह के साथ आज संपन्न हुआ
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कोरोना रोकथाम हेतु वैक्सीन देश के नागरिक को निशुल्क प्रदान किया गया एवम 100 करोड़ वैक्सीन की डोज़ पूर्ण हो चुकी है और आगे भी इस क्षेत्र में तेजी से कार्य किया जा रहा है कोरोना वॉरियर्स द्वारा दी जा रही सेवा का आभार अभिनंदन ,भाजपा द्वारा किया जा रहा है
इसी कड़ी में आज भाजपा मध्य मंडल पाटन द्वारा वैक्सीन सेंटर में सेवारत डॉक्टर , नर्स ,पैरामेडिकल स्टाफ एवम सेवारत संस्थान के प्रतिनिधियो का सम्मान अभिनंदन किया गया l जिसमे शाल, श्री फल, मिठाई, माला पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया l जिनका सम्मान हुआ उसमें श्री नरेन्द्र साहू ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, श्रीमती जयश्री धुरंधर ग्रामीण स्वास्थ्य संगोजक, श्रीमती वीणा साहू सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, श्री विनोद सूर्यवंशी, श्रीमती स्वीटी चंद्राकर एवं मितानिनों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के यशश्वी सांसद माननीय विजय बघेल जी ने कहा कि देश मे 100 करोड़ वैक्सीन निःशुल्क उपलब्ध कराने हेतु देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को सादर साधुवाद देते हैं एवं पूरे कोरोना काल मे अपने घर परिवार की सुध लिए बिना स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को सादर साधुवाद देते हैं, जिनकी सेवा से आम जनता को नया जीवन प्राप्त हुआ है, उनकी सेवा व समर्पण को प्रणाम करता हूँ। साथ ही माननीय सांसद जी कांग्रेस पार्टी द्वारा पहले खेप में जो वैक्सीन छत्तीसगढ़ के जनता के लिए आया था उसे जनता में भय एवं दुष्प्रचार कर वैक्सीन को समय रहते नही लगवाया गया जिसके कारण लाखों वैक्सीन खराब हुआ और आज यही कांग्रेस के लोग श्रेय लेने में लगे हुए हैं, जिनकी कथनी और करनी आज जनता देख रही है। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री हरिशंकर साहू के द्वारा किया गया lइस अवसर पर श्रीमती हर्षा चंद्रकार जिला पंचायत सदस्य, जितेंद्र वर्मा स्थायी सचिव, खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्यमण्डल, लोकमनी चंद्रकार अध्यक्ष उत्तर मंडल, योगेश निक्की भाले नेता प्रतिपक्ष, कुणाल शर्मा अध्यक्ष युवा मोर्चा,रामनारायण साहू किसान मोर्चा, पुनाराम साहू,संदीप मिश्रा, जयप्रकाश साहू,सुरेंद्र वर्मा, श्रीमती सूलेंन साहू, श्रीमती मानिकपुरी, श्रीमती अजीता साहू, बुधवंतीन साहू, फुलेश्वरी वर्मा, बलराम साहू, ठाकुरराम वर्मा, अंकालू साहू, जोखू साहू,रामकृष्ण निर्मल, गुरुदेव साहू, नरान्तक साहू, दयाल साहू,संतोष साहू, जवाहर साहू, कैलाश साहू, गुणेश्वर साहु,खोमलाल साहू, शंकर यदु, बैसाखू साहू,रामनिवास साहू, कोमल वैष्णव, किशन साहू, ईश्वरकमल साहू, राहुल साहू सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति रहा।*