भिलाई -3 के सिरसा चौक का निखरेगा सौंदर्य – निर्मल कोसरे
00 दशक भर पहले पालिका काल में आबंटित गुमटियों का होगा स्थानांतरण
00 महापौर ने आयुक्त और एमआईसी सदस्यों के साथ किया निरीक्षण
भिलाई-3 / भिलाई-3 के सिरसा चौक का सौंदर्यीकरण कराने के प्रति महापौर निर्मल कोसरे ने जज्बा दिखाया है। इसके लिए नजदीक में पालिका काल के दौरान आबंटित गुमटियों का स्थानांतरण किया जाएगा। इससे यहां पर आए दिन बनी रहने वाली ट्रेफिक की दिक्कत दूर होगी। इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने महापौर निर्मल कोसरे ने आयुक्त और एमआईसी सदस्यों के साथ स्थल निरीक्षण किया है।
भिलाई-3 में फोरलेन सड़क पर स्थित सिरसा चौक की मौजूदा तकनीकी दिक्कत को दूर करने के साथ ही सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने इसकी सहमति प्रदान कर दी है। जिससे बाद महापौर निर्मल कोसरे और निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर ने अधिकारियों एवं एमआईसी सदस्यों के साथ स्थल निरीक्षण किया है। इस दौरान ट्रेफिक व्यवस्था में बाधा बन रही लगभग 20 गुमटियों को नजदीक पर स्थित तहसील कार्यालय के पास स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है। सिरसा चौक से रेलवे अण्डरब्रिज की तरफ सड़क किनारे फल और चाय नाश्ता का ठेला लगाने वालों को भी इसी जगह पर व्यवस्थापित किया जाएगा।
गौरतलब रहे कि नगर पालिका काल में वर्ष 2005 से 2010 के दौरान सिरसा चौक के पास फोरलेन सड़क के सर्विस लेन और नगर निगम के सड़क के बीच गुमटी आबंटित किया गया था। इसके चलते ट्रेफिक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। वहीं सिरसा चौक की खूबसूरती भी प्रभावित हो रही थी। पुलिस के ट्रेफिक विभाग ने भी चौक के समीप सड़क से लगभग गुमटियों के होने से दुर्घटना होने का हवाला देकर उन्हें हटाने की सिफारिश किया था। आखिरकार महापौर निर्मल कोसरे ने पदभार ग्रहण करने के बाद इस दिक्कत को दूर करने का जज्बा दिखाया है।
गौरतलब रहे कि भिलाई – चरोदा नगर निगम क्षेत्र में फोरलेन सड़क पर यही एक चौक है। यहां चारों दिशा में वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। वैध तरीके से आबंटित गुमटियों के अलावा कईं अवैध ठेला खोमचा होने से सिरसा चौक का सौंदर्य तार तार हो रहा है, वहीं ट्रेफिक व्यवस्था बिगड़ने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। लेकिन अब नगर निगम ने गुमटियों को हटाकर चौक का सौंदर्यीकरण कराने का निर्णय लिया है। इससे ट्रेफिक की दिक्कत भी दूर हो जाएगी।
**एक महीने में हटेगी गुमटियां**
सिरसा चौक के पास पालिका काल में आबंटित गुमटियों को एक महीने के अंदर हटाने की कार्रवाई की जाएगी। महापौर निर्मल कोसरे ने बताया कि गुमटियों को सिरसा चौक के पास तहसील कार्यालय में व्यवस्थापित करने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया गया है। चौक पर बेतरतीब तरीके से ठेला लगाकर व्यवसाय करने वालों को भी तहसील कार्यालय के सामने वैध तरीके से गुमटी आबंटित की जाएगी। इसके बाद सिरसा चौक का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।