प्रेरक स्वयं सेवी संस्था के तत्वावधान मे विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय सम्मेलन का किया गया आयोजन

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद

प्रेरक स्वयं सेवी संस्था के तत्वावधान मे विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय सम्मेलन का किया गया आयोजन

17 दिसम्बर 2022 को प्रेरक स्वयं सेवी संस्था गरियाबंद के तत्वावधान मे श्री रामगुलाम सिन्हा जी के मार्गदर्शन से विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय का सम्मेलन का आयोजन सामुदायिक भवन जनपद पंचायत गरियाबंद मे किया गया जिसमे शासन द्वारा मान्यता प्राप्त जैसे बिरहोर,बैगा,पांडो,अबुझमाड़िया,कमार,भुंजिया सामुदाय जिसकी स्थिति आज क्या है जो शासन के द्वारा विभिन्न विभिन्न योजना चला रही है ,उसका लाभ कितना मिल रहा है ,आज उनका जीवन शैली कैसे चल रही है, खेती के प्रति कितना जुड़ाव है उनका मुख्य व्यवसाय क्या है । इसके बारे मे उपस्थित समाज प्रमुख व उपस्थित समाज द्वारा गहन चर्चा चिन्तन मनन किया गया व भविष्य के लिए शासन से और जो संवेधानिक मांग है जिसे माननीय राज्यपाल महोदया से मांग करने की बात कही गई । कार्यक्रम का सुरुवात करने के पहले छ.ग. महतारी के छाया चित्र पर पूजा अर्चना कर एवं छ.ग. राज्यकीय गीत का गायन कर किया गया ।इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री मति लोकेश्लरी नेताम माननीय सभापति कृषि जिला पंचायत गरियाबंद, श्रीमति लालिमा ठाकुर माननीय अध्यक्ष जनपद पंचायत गरियाबंद व जनजाति सामुदाय से श्री टीकमसिंह नागवंशी भुजिया समाज, समाज प्रमुख उपस्थित थे संस्था कार्यकर्ता श्री रामगुलाल सिन्हा,लिलेश मरकाम, महेंद्र परस, लुकेश्वरी नागेश, रामेश्वरी सोरी ,कोमल साहू, रोहिदास यादव, दिनेश साहू, श्री पति दीवान, राहुल खत्री , रामेश्वर कपिल, जागेश्वर मरकाम,भुपेश्वरी यादव, पुर्णिमा, हेमलता नेताम , तिलोत्तमा नेताम , श्याम बाई यादव , मकरध्वज पटेल ,गिरेश्वर पटेल एवं यशोदा ,भुनेश्वरी, भोज,और आदि साथी का सहयोग रहा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।