✍️ छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद
प्राचार्य टी.आर.मरकाम के विदाई समारोह का हुआ आयोजन
विदाई समारोह में पहुंचे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार से आशीष पांडेय समाज सेवक
देवभोग-पंडित श्याम शंकर मिश्र महाविद्यालय देवभोग के प्राचार्य टी.आर.मरकाम के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित श्याम शंकर मिश्र के पुत्र स्वर्गीय राजेश पांडे के पुत्र आशीष पांडेय समाज सेवक ने कहा की शिक्षा के रूप मे गुरु भगवान का दूसरा भाग है,हमारे जीवन में गुरु का बहुत बड़ा योगदान है। जिन्हें कोई भी सफल इंसान भुला नहीं सकता,में भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि,आपकी आने वाली ज़िंदगी स्वस्थ,खुशहाल और समृद्ध रहे। अगर जाने अनजाने मैं भी हम से कोई गलती हुई हो तो हमे माफ करे। यहां बैठे हम सभी लोग तहे दिल से आपका धन्यवाद करते है। समारोह में आशीष पाण्डेय,गौरी शंकर कश्यप,गजानन्द कश्यप,ओमप्रकाश बघेल,अध्यापक में निर्मला कंवर,वीणा ठाकुर,बसंत कुमार पटेल,युवराज सिंह जगत,हितेश कुमार,राकेश यादव,किशन साहू,त्रिवेणी साहू,जैतिका साहू, टुकेश्वरी साहू,युवराज साहू,दुर्गेश साहू,जगदीश कश्यप एवं अन्य स्टाफ इस विदाई कार्यक्रम में उपस्थित रहे।