“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” रिपोर्ट – करन साहू
पाटन विधानसभा के नगर पालिका कुम्हारी में स्थित माँ महामाया के प्रचीन मंदिर में नगर के साथ साथ देश के 20 प्रदेश एवं प्रवासी भारतीय ने 2061 मनोकामना जोत प्रज्वली किये है मंदिर के देख रेख एव व्यवस्था सर्वराकार श्री तेज राम देवांगन जी एव सह परिवार करते आ रहे आपको बता दु कि यह मंदिर खारुन नदी के तट में बसा है जो छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से लगा हुआ है रोजाना सैकड़ो देवी भक्त दर्शन करने आते जाते रहते है
यह स्थान बहुत ही मनमोक और सुंदर है श्री दुर्गा प्रसाद देवांगन ने कहा कि 13 अक्टूबर को हवन पूजन का कार्यक्रम है इस दिन भक्तो के द्वारा महाप्रसादी का आयोजन किया जाता है कॅरोना काल के कारण दो वर्ष से भक्त दर्शन करने नही आ पाये है इस वर्ष शासन के गाइड लाइन से सभी लोग मातारानी के दर्शन कर पा रहे है