रानीतराई/ पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत आदर्श ग्राम कौही से टोमेश निषाद को गेड़ी दौड़ में प्रदेश स्तर पर चयन किया गया है ।आपको बता दें राज्य सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता ग्रामीण स्तर से शुरू कर जोन स्तर, ब्लॉक स्तर ,और जिला स्तर पर खेलों का आयोजन किया गया जहां जिला में टोमेश निषाद को गेड़ी दौड़ में प्रथम स्थान मिला।
टोमेश निषाद के इस कामयाबी के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, जनपद पंचायत पाटन के सभापति रमन टिकरिहा एवं ग्राम पंचायत के प्रथम नागरिक श्रीमती मनोरमा टिकरीहा सहित राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।और अब संभाग स्तर पर खेल कर प्रदेश में भी परचम लहरा कर गांव एवं पाटन विधानसभा का नाम रोशन करें।