कुम्हारी: नगर पालिका परिषद कुम्हारी अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 16परसदा में दो दिवसीय सस्वर झांकी प्रतियोगिता का आयोजन 21,22 जनवरी को किया गया है जिसमे अनेक गांव के झांकी मंडली आ कर अपना प्रस्तुति दे रहे उसी क्रम में आयोजक समिति के माध्यम से गांव के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान भी किया गया वही वार्ड के स्कूल में अपना योगदान देकर कार्य करने वाले संस्था राउंड क्लब के सदस्य एवं अध्यक्ष उमंग जी का भी सम्मान किया गया।उसी क्रम में नगर के उक्त कार्यक्रम में सहयोग करने वाले श्री बजरंग गोयल जी का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष भुजबल साहू , वार्ड पार्षद युजेंद्र साहू ,सती यादव, हाई स्कूल के प्राचार्य स्नेहा लता तिवारी ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय के हेड मास्टर श्री यदु , प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर पवन साहू ,सहित नगर के गणमान्य नागरिक भूलव पंथ, सोनासाय पंथ,राधेश्याम पंथ, पन्ना लाल साहू ,भुनेश्वर साहू ,रवि साहू , गिरवर साहू ,मेख राम साहू , रतन साहू , सहित समस्त नगर वासी आयोजक समिति उपस्थित रहे।