पूर्व विधायक ओंकार शाह ने मृतक परिवारों से मिलकर संवेदना प्रकट की।

गरियाबंद। राजिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता भागीराम कुम्भकार का निधन गत दिनों हो गया। कुछ वर्षों पूर्व भागीराम कुम्हार (पाड़े) पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व. नंद कुमार पटेल के साथ बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। उस दौरान नक्सलियों ने नंदकुमार पटेल के काफिले पर हमला किया था। नक्सलियों की गोलीबारी से स्व.भागीराम और कांग्रेस के स्थानीय अन्य कार्यकर्ता घायल हुये थे, इस घटना के बाद भागीराम एक हाथ से विकलांग हो गये थे। जिनका निधन विगत दिनों हो गया। उनके दशगात्र में पूर्व विधायक ओंकार शाह ने उनके घर पहुंच कर परिजनों से शोक संवेदना प्रकट की। इसके अलावा ग्राम मजरकट्टा के कृष्ण कुमार शर्मा के भतीजे मनोज शर्मा के निधन पर उनके घर पहुंचकर ओंकार शाह ने शोक संवेदना प्रकट की।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।