ग्राम पंचायत खम्हरिया में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों का किया सम्मान खिलाई मिठाई
“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” करन साहू की रिपोर्ट
पाटन- छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की ओर से ग्राम पंचायत खम्हरिया में वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों का सम्मान पुष्प, नारियल एवं मिठाई से किया गया।गांव में कैमरा लगवाने, ए टी एम सुरक्षा की पूरी जानकारी, 155260 नं. की जानकारी, कोविड 19 टीकाकरण, एक्सीडेंट केस में ड्राइवरी लाइसेंस एवं बीमा का महत्व, प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे 320रू., 12रू. जीवन ज्योति बीमा योजनाओं की जानकारी दी गई।
बैठक में मुख्य रूप से जनपद सदस्य श्री घनश्याम कौशिक जी, सरपंच श्रीमती शैलबाई बंजारे, SDOP पाटन श्री देवांशु सिंह, अमलेश्वर टी आई श्री श्रीवास्तव जी, श्री सोनी जी, एवं अमलेश्वर थाना के स्टाफ,ग्रामीणों में रामनिहुर सिंगौर, फागुराम सिंगौर, जगतारण खुटेल, कोटवार शिवशंकर चौहान, दुखु यादव, अनिल वर्मा,छन्नू सिंगौर, लल्लू पाल, अर्जुन यादव, कमलेश सिंगौर, मिहित बंजारे, सुरेश सिंगौर, पवन सिंगौर, राधे, रिखी विश्वकर्मा, विष्णु बंजारे आदि उपस्थित।