Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पुलिस ने दी 40 ठिकानों में दबिश, आरक्षक पर हमला करने वाले 2 और आरोपी गिरफ्तार

बालोद। आरक्षक पर चाकू से हमला करने वाले दो मुख्य आरोपियों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाई है. 40 ठिकानों में तलाशी के बाद पर पुलिस को सफलता मिली. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद हथकड़ी पहने शहर में उसका जुलूस निकाला।



बतादे की पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी राजा देवार के साथ एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. 4 दिन पहले इसी मामले पर 2 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, लेकिन ये दो आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर थे, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. बता दें कि गुंडरदेही थाना क्षेत्र के रंगकठेरा गांव में नदी पर रेत का अवैध खनन किया जा रहा था, जिसकी शिकायत मिलने के बाद आरक्षक कार्रवाई करने पहुंचा था, जहां आरोपियों ने चाकू से उस पर हमला कर घायल कर दिया था

Exit mobile version