Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पुलिस ने किया तेंदुआ के खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार, खाल की बाजार कीमत 2 लाख रूपए

कोंडागांव : तेंदुआ की खाल बेचने के लिए ग्राहक तलाशते हुए पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार किया है, बता दे की आरोपी से तेंदुआ खाल और तीर धनुष बरामद किया गया है, पुलिस ने जब्त किये तेंदुआ की खाल की बाजार कीमत लगभग दो लाख रुपए बताई जा रही है, थाना बयानार क्षेत्र में वन्य जीव के शिकार और तस्करी की सूचना पर कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश से और एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन मे मुखबिर तैनात कर पतासाजी की जा रही थी।



जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को DSP सतीश भार्गव के पर्यवेक्षण में सूचना मिली – एक व्यक्ति ने आदनार पुलिया के पास तेंदुआ खाल बेचने के लिए ग्राहक तलाशते घूम रहा है, तत्काल बयानार पुलिस स्टाफ ने आदनार पुलिया पहुंचकर छापेमारी कार्रवाई की, संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख झोला लेकर जंगल की ओर भागने लगा, जिसे दौड़ाकर पुलिस में पकड़ा, मौके पर पकड़े गए व्यक्ति से नाम, पता पूछने पर अपना नाम बिल्लू कोर्राम पिता सोनू कोर्राम बताया, झोले की तलाशी लेने पर वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल मिली।

Exit mobile version