*राजनांदगांव ।* जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 के जिला पंचायत सदस्य व संचार सकर्म विभाग के सभापति अशोक देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की अंतिम किस्त दस हजार रुपये हितग्राहियों को अब तक अप्राप्त है केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा की समीक्षा बैठक में रखी मांग।
श्री देवांगन ने आगे कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा को जिला पंचायत के समीक्षा बैठक में जिसमें जिले के समस्त पदाधिकारी और अधिकारी उपस्थित थे जो केंद्रीय मंत्री द्वारा बैठक लिया जा रहा था उसमें मेरे द्वारा कलेक्टर, जिला जिला सीओ और समस्त पदाधिकारी के सामने प्रधानमंत्री आवास की अंतिम किस्त दस हजार रुपये हितग्राहियों को अब तक नहीं मिला है जबकि जिला पंचायत सदस्य व जनपद पंचायत सदस्य को निर्वाचित हो गए ढाई वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और वही राज्य सरकार को निर्वाचित हुए पौने 4 साल हो गए । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों ने लगभग 4 वर्ष से घर बनकर तैयार हो चुका है किंतु राजनांदगांव जनपद के प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना दस हजार रुपये की अंतिम किस्त बची हुई है जो कि आज तक अप्राप्त है इस मांग को पुरजोर रखें और मंत्री जी ने कलेक्टर साहब को बोले कि इनका भुगतान कराएं तो कलेक्टर साहब ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा भुगतान प्राप्त है।
अशोक देवांगन ने भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय राज्य उद्योग मंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा का प्रथम बार संस्कारधानी राजनांदगांव आगमन पर सर्किट हाउस विश्राम गृह में मुलाकात कर पुष्पगुच्छ गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया और राजनांदगांव आगमन पर बधाई दी।
राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट