सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जिसमें पिता ने गजब का ट्रिक इस्तेमाल करते हुए अपनी बेटी की चोटी बनाता है, महज 15 सेकंड में, यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, हर कोई इस सुपरडैड की तारीफ कर रहा है, सोशल मीडिया की दुनिया में आपको पिता और बेटी से जुड़े कई मजेदार वीडियो देखने को मिल जाएंगे, इनमें से कुछ वीडियो में पिता के साथ बच्चों की मस्ती देखने को मिलती है, तो कुछ में यह चेतावनी भी दी जाती है कि बच्चों को पिता के भरोसे घर पर अकेला छोड़कर नहीं जाना चहिए, अगर ऐसा करते हैं, तो हालात कुछ ऐसे हो सकते हैं।
बेटी की चोटी बनाने के लिए उसके पिता ने जिस ट्रिक का इस्तेमाल किया है, उसे देखने के बाद आप भी इस शख्स की तारीफ करते नहीं थकेंगे, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची आईने के सामने खड़ी है, जबकि उसका पिता उसके बाल को पकड़े हुए है, फिर पिता अपनी बच्ची को घूमने के लिए कहता है, बच्ची की चोटी बनाने का यह ट्रिक वाकई में कमाल का है, जब बच्ची की चोटी बन जाती है, तो पिता रबर बैंड की मदद से उसे बांध देता है, इस तरह पिता ने महज 15 सेकंड में अपनी बेटी की चोटी बना दी ।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर collins_grigsby नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है, इंस्टाग्राम पर शेयर होने के बाद से इसे अब तक 3 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देखने के बाद यूजर्स लगातार इस पर मजेदार कमेंट और रिएक्शन दे रहे हैं, हर कोई पिता के चोटी बनाने के इस कमाल के ट्रिक की जमकर तारीफ कर रहा है।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, सो क्यूट, बच्ची पहले कितनी परेशान थी लेकिन उसके डैड ने चोटी बनाकर उसे खुश कर दिया, ज्यादातर यूजर्स इमोटिकॉन के जरिए अपना रिएक्शन दे रहे हैं, वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, यह ट्रिक गजब का है, मैं भी इसे आजमाऊंगा।
