पाटन ब्लाक में आने वाले गांव ग्रामपंचायत तर्रा में 58 लोग को मिला नया गैस कनेक्शन इस
अवसर पर ग्रामपंचायत के युवा सरपंच डॉ योगेश चन्द्राकर जी और सभी हितग्राही महिलाये उपस्थित रही गैस सिलिंडर मिलते ही महिलाओं में काफी खुशी देखने को मिली और साथ ही साथ प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद दिया और बताया कि हम लोगो को धुंए से निजात तो मिलेगी ही गैस मिलने से हम लोग का समय भी बचेगा इस से हम अपने परिवार को समय दे पायेंगे समय से भोजन एवं अन्य पकवान बनाने में सुविधा होगी
