Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पाटन विधानसभा के ग्रामपंचायत असोगा में हुआ एक करोड़ से ज्यादा के भूमिपूजन अऊ लोकार्पण मुख्यमंत्री जी के प्रतिनिधि osd माननीय आशीष वर्मा जी हुये सामिल

ग्राम पंचायत असोगा में हुआ एक करोड़ रुपये से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि रूप में ओएसडी आशीष वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, सहित कांग्रेस नेता गण हुए शामिल।*

दक्षिण पाटन के ग्राम असोगा में लगभग एक करोड़ रुपये के लागत के अनेकों विकास कार्यों का लोकार्पण एवमं भूमिपूजन छत्तीसगढ़ के यशश्वी मुख्यमंत्री जी के प्रतिनिधि के रूप में मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी माननीय श्री आशीष वर्मा जी के मुख्य आतिथ्य, जिला पंचायत दुर्ग उपाध्यक्ष माननीय श्री अशोक साहू जी के अध्यक्षता एवमं जनपद पंचायत पाटन सभापति माननीय श्री रमन सिंह टिकरिहा जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगाँव आर के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के उपाध्यक्ष माननीय श्री उमाकांत चंद्राकर जी, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के महामंत्री माननीय श्री रूपेंद्र शुक्ला जी, ब्लॉक कोषाध्यक्ष श्री कमलेश नेताम जी के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।*

*कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओ एस डी मुख्यमंत्री श्री आशीष वर्मा जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि माननीय भूपेश बघेल जी की सरकार पूरे प्रदेश के साथ पाटन विधानसभा की सर्वांगीण चहुमुखी विकास हेतु कृत संकल्पित है, हमारी संस्कृति, और स्वाभिमान की रक्षा के लिए वह निरन्तर काम का रहे हैं, व्यक्तिगत विकास (किसान, मजदूर, महिला, युवा, छात्र, आदिवासी) जनकल्याण कारी योजनाओं के साथ साथ सड़क, बिजली, पानी,नाली, भवन, लिफ़्ट इरिगेशन, कॉलेज, स्कूल जैसे अधोसंरचना के निर्माण में अभूतपूर्व उन्नति हो रही है दूरगामी दृष्टिकोण के साथ सभी आयामों में सामंजस्य स्थापित कर द्रुत गति से निर्माण कार्य प्रगति पर है आने वाले समय में सुसज्जित समृद्ध विकसित, असोगा, पाटन व छत्तीसगढ़ माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में हम सबके सामने होगा।*

*कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के यशश्वी मुखिया भूपेश बघेल जी के आशीर्वाद से जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ विकास कार्यों में भी कहीं कोई कमी नहीं है जनता की हम जनप्रतिनिधियों की जितनी भी माँगे हैं त्वरित ही पूर्ण हो रहे हैं, राजीव गाँधी किसान न्याय योजना जिसकी किश्त 1 नवंबर को दीपावली के पहले किसानों के खाते में आयी से एक ओर जहाँ किसान समृद्ध सम्पन्न हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से भूमिहीन एवं मजदूरों का भी कल्याण होगा सभी वर्गों तथा विकास के सभी आयामों के मद्देनजर हर क्षेत्र में निर्माण कार्य एवमं नवीन संस्थानों की स्थापना की जा रही है।*

*जनपद पंचायत पाटन के सभापति कांग्रेस नेता रमन सिंह टिकरिहा जी ने संबोधित करते हुए कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री जी नेतृत्व में हमारी सरकार क्षेत्र की प्रगति के लिए एकीकृत कार्ययोजना एवमं विकासात्मक दृष्टिकोण के साथ कृत संकल्पित है अंचल का सर्वांगीण विकास कि हमारी प्राथमिकता है असोगा में वृहत मात्रा में निर्माण कार्य पूर्ण प्रारंभ एवं स्वीकृत हुए हैं जिनमें समरसता भवन सार्वजनिक शौचालय निकास नाली एवमं विभिन्न सामाजिक भवन आदि का निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा सामुदायिक भवन, सीसी रोड मिनी स्टेडियम सौंदर्यीकरण, समतलीकरण प्राथमिक शाला संधारण एवमं अतिरिक्त कमरा एवमं अन्य कार्यों की आज आधारशिला रखी गयी है असोगा विकास के रथ पर गतिमान है नवीन महाविद्यालय का भी निर्माण असोगा की भूमि पर होना है जो बहुत बड़ी एवं दशकों से लंबित थी सौग़ात हम सब को प्राप्त हुई माननीय मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद एवमं उनके ओएसडी आशीष वर्मा जी त्वरित कार्य संपादन से कोई भी कार्य दुष्कर नहीं है जिसके लिये मैं माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवमं उनके ओसडी आदरणीय आशीष वर्मा जी का हृदय से धन्यवाद एवमं आभार व्यक्त करता हूँ।*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय राजेश ठाकुर जी ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं उनके ओएसडी माननीय आशीष वर्मा जी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए ग्रामीण जनों को आश्वस्त किया माननीय मुख्यमंत्री जी के कुशलतम नेतृत्व एवमं दिशा निर्देशन से ग्राम का निरंतर विकास सुनिश्चित है हर मोर्चे पर मुख्यमंत्री जी की सरकार पूर्णरूपेण सफ़ल है.|*

*जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष उमाकांत चन्द्राकर ने कहा कि- माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे पाटन विधानसभा का चहुमुखी विकास हो रहा है उनके आशीर्वाद एवमं उनके ओएसडी आशीष वर्मा जी निरन्तर सहयोग से हर कार्य त्वरित रूप से पूर्ण हो रहा है, जिसके लिये मैं माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवमं उनके ओसडी आदरणीय आशीष वर्मा जी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।*

*जिला कॉंग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रूपेंद्र शुक्ला जी ने मुख्यमंत्री जी को विकास पुरुष के साथ साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवमं अस्मिता का सच्चा रक्षक बताया।*

*ग्राम के सरपंच अशोक रिगवानी ने माननीय मुख्यमंत्री जी एवमं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपसरपंच रमेश टण्डन, पूर्व जनपद सदस्य चोपड़िया जी, सचिव सिया राम तारक जी, पूर्व सरपंच सीताराम ठाकुर जी, पूर्व सरपंच बृजनंदन देवांगन जी, भेदप्रकाश वर्मा जी, दयालु साहू, नारद साहू, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि गण, एनएसयूआई से बाबा चन्द्राकर, आयुष टिकरिहा, सौरभ वर्मा, निखिल साहू, युवराज साहू, कमलकांत वर्मा, स्थानीय कांग्रेस जन एवमं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।*

Exit mobile version