बालवाड़ी केंद्रों में राज्य एवं जिले की टीम का दौरा
दुर्ग- दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक में राज्य और जिले के टीम ने दौरा किया इस दौरान आह्वान ट्रस्ट दिल्ली से कार्यक्रम निदेशक श्री मनीष अरोरा जी एवं राज्य समन्वयक सेबी शर्मा के साथ जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा से श्री सुरेंद्र पांडे जी ने संयुक्त रूप से आदर्श बालवाड़ी के रूप में चिन्हित प्राथमिक शाला चुनकट्टा का दौरा किया । जिसमें उन्होंने बालवाड़ी से संबंधित कार्यों को देखा और समझा जिले की टीम ने बालवाड़ी में संचालित विभिन्न आयामों के विकास एवं बुनियादी भाषा और गणित की कक्षा का अवलोकन किया । बच्चों के सीखने की स्थिति को देखा। शिक्षक के साथ बैठक कर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया और आगामी योजना निर्माण किया गया ।

प्रधान पाठक एवं शिक्षिका द्वारा बालवाड़ी में किए जा रहे नवाचारी गतिविधि एवं सहायक शिक्षण सामग्री निर्माण के कार्य को प्रोत्साहित किया गया। बच्चों के स्तर को ध्यान में रखकर बालवाड़ियों को सजाया गया है। जिसकी प्रसंशा की गई। दिल्ली टीम स्कूल विजिट के बाद जिला मिशन समन्वयक के साथ बैठक के बाद, जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाइट की प्राचार्या रजनी नेलशन जी के साथ बैठक कर कार्यक्रम के विस्तार पर चर्चा किया गया।

इस दौरान आहवान टीम के जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रदीप कुमार शर्मा,सहायक अभिषेक सिंह के साथ संकुल अकादमिक समन्वयक अशोक कुमार सिन्हा और ग्राम सरपंच भूषण सिंह जी सतत शाला के विकास के लिए सहयोग कर रहे है।