Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पाटन ब्लॉक के चारों दिशा स्थित मंदिरों में माँ के भक्तों द्वारा मनोकामना ज्योति प्रज्वलित

छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” करन साहू की रिपोर्ट’

दुर्ग/पाटन- पाटन विधानसभा के देवी मंदिरो में भक्तों और श्रद्धालुओं द्वारा क्वांर नवरात्रि के पावन पर्व पर अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु ज्योति कलश प्रज्वलित किया है। आपको बता दे पाटन ब्लॉक के ग्राम सोनपुर के माँ ज्वाला मंदिर में 1252 और पाटन ब्लाक के अंतिम छोर आगेसरा में विराजमान माँ वृंदा देवी में 128 एव आनंद मठ मंदिर में विराजमान माँ काली के दरबार मे 213 , महामाया मंदिर तरीघाट में 137 मनोकामना ज्योति भक्तो के द्वारा प्रज्वलित किया गया है।

जानकारी के अनुसार चारो शक्तिपीठ माँ ज्वाला देवी सोनपुर ,माँ काली कौही, माँ वृंदा देवी आगेसरा और महामाया मन्दिर तरीघाट खारून नदी के तट में बसा है और धमतरी ,रायपुर ,बालोद जिला से लगा हुआ है जंहा रोजाना सैकड़ो भक्त दर्शन करने आते जाते है। पिछले वर्ष कोविड-19 के कारन भक्तों द्वारा माँ की दर्शन और उनकी पूजा अधूरी रह गई थी।

Exit mobile version