महूदा मे मितानीन दिवश के अवसर पर मितानीनो का हुआ सम्मान
पाटन विधानसभा अंतर्गत आज ग्राम पंचायत महुदा मे मनाया गया मितानीन दिवश इस अवशर पर गाव के मितानीनो को सम्मान कीया गया महुदा के आपको बता दे कि पूरे ब्लॉक में आज मितानीन दिवस मनाया जा रहा है।
सरपंच मनोज कुमार साहू ने बताया कि आज हम देखते है जिस तरह कोरोना काल मे मितानीनो ने घर घर जाकर कोरोना की लडाई मे अगरीम भुमिकाएं निभाए है वे समये कभी भुला नही जा सकता आज गावो की स्वास्थ्य सेवाओ मे मितानीनो का बहुत महत्व भुमिका रहता है ईसी लिए मै विगत तीन वर्षो से मितानीन सम्मान समारोह का आयोजन करता हु कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन युगलकिशोर साहु ने किया।
इश कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित रहे सरपंच मनोज कुमार साहू सचिव भुपेंद्र माटन पंच युगलकिशोर साहू ग्राम प्रमुख लखन कौशले प्रतीमा निर्मल पंच रेवती साहू एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका श्री मति भाग्यलक्ष्मी धुरंधर श्री मान जगदीश साहू जिया साहू हेमकुमारी साहू सीमा पांडे सुमित्रा सिंहा यमुना साहू एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।