Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पाटन ब्लाक के किसानों को प्रशिक्षण देने ले गया लाभांडी

पाटन ब्लॉक की 20 गांव की किसानों को केयर इंडिया एचडीएफसी बैंक परिवर्तन की समग्र ग्राम विकास कार्यक्रम एवं पंजाब नेशनल बैंक के किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण देने के लिए लाभांडी ले ले कर गया

यह भी पढ़े… ढाबा संचालक हुआ गिरफ्तार : ढाबा में बेचीं जा रही थी अवैध शराब



जिसमें आधुनिक खेती के बारे में एवं बीज प्रोडक्शन यूनिट के बारे में किसानों को जानकारी दिया गया एवं अंतरराष्ट्रीय चावल उत्पादन के संबंध में वैज्ञानिकों ने तरह-तरह के राय देकर जैसे धान की वैरायटी कौन सा लगाना चाहिए यहां पर 36 से ज्यादा वैरायटी का धान लगाया गया है जिसको किसानों को दिखाया उनके होने वाले समस्याओं में किसान का भागीदारी किस तरह है और किसान का धान का मूल्य कैसे मिले इसके बारे में विस्तृत चर्चा किया गया किस मी केयर इंडिया के फाउंडेशन की फील्ड ऑफिसर गौरीशंकर पंजाब नेशनल बैंक से जागृति साहू

यह भी पढ़े… गरियाबंद : मेटाडोर की चपेट में आई स्कूली छात्र, मौके पर हुई छात्र की मौत



सीआरपी महेश कुमार साहू विपिन बंछोर शैलेंद्र कुमार नरेंद्र कुमार यशवंत कुमार डुरेश कुमार लोकेश्वरी वर्मा कुसुमलता धनकर जयश्री वर्मा पिकश्वरी धीवर केश्वरी यादव सीमा वर्मा प्रिया वर्मा प्रिया शर्मा लता यादव वर्षा वर्मा नेहा वर्मा हेमकुमारी साहू लखनऊ उत्तर प्रदेश अखिलेश सिंह की वैज्ञानिक द्वारा संबोधित कर प्रशिक्षण दिया गया

Exit mobile version