पाटन -फुंडा चौक से पुनईडीही मार्ग हो चुका अत्यंत जर्जर

सड़क निर्माण के लिए सेंशन लेटर आ गया है बहुत जल्द होगा निर्माण कार्य प्रारम्भ-PWD पाटन

” छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” करन साहू की रिपोर्ट

दुर्ग/पाटन- पाटन ब्लाक में आने वाले गाँव फुंडा चौक से पुनईडीही मार्ग अत्यंत जर्जर हो चुका है यह सड़क मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना में बनाया गया है जो माड़ी भर गड्डा में परिवर्तन हो चुका है।

PWD अधिकारी से जानकारी मिला है इस इस मार्ग का काम जल्द चालू होगा क्योंकि इसे pwd ने अपने अंदर काम करने के लिये सेंशन करा लिया सेंशन लेटर आ भी गया है व बहुत जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरा कर सड़क निर्माण कार्य चालू कर दिया जाएगा।

अधिकारी ने कहा की टेंडर कार्य मे समय लगता है पूर्ण होने पर सड़क को दुरुस्त किया जायेगा उक्त मार्ग फुंडा चौक से पुनईडीही होते हुए सांतरा ,मर्रा,गाड़ाडीही जामगांव आर को जोड़ना है।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।