पाटन कालेज में परिवहन विभाग ने शिविर लगाकर छात्र छात्राओं के लाइसेंस बनाये।
पाटन। शासकीय चन्दूलाल चन्द्राकर कला एव विज्ञान महाविद्यालय पाटन में आरटीओ अधिकारी अनुभव शर्मा की विशेष पहल से राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय दुर्ग के सहयोग से एकदिवसीय लर्निग लायसेंस शिविर लगाया गया।

जिसमें 166 छात्र छात्राओं को अस्थायी लायसेंस जारी किया गया।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ भजन सिंह छाबड़ा ने विद्यार्थियों को लाइसेंस के महत्व को बताते हुए सभी को लाइसेंस बनाने के लिए प्रेरित किये।
परिवहन कार्यालय दुर्ग से कु टामिन मानिकपुरी सहायक ग्रेड 2, श्रीमती हेमलता डिगरे सहायक प्रोग्रामर, आपरेटर के रूप में अजय मेश्राम, फलेश्वर रावटे, उमेश वर्मा, देवेंद्र वर्मा, एमडी अजहर उपस्थित थे। शिविर के लिए रासेयो कार्यक्रम अधिकारी बीएम साहू, डॉ पुष्पा मिंज ने परिवहन कार्यालय का आभार व्यक्त किये। शिविर को सफल बनाने में पीजीडीसीए के सहायक प्राध्यापक नसीम राजा खान, सहायक रेमन सिन्हा, एनएसएस के स्वयंसेवक डिकेश साहू, मधु साहू, दामिनी, भूमिका, ईश्वर सिंह, आदि का सराहनीय योगदान रहा