निशुल्क पशु चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन
अम्लेश्वर/ पाटन ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बटंग में निशुल्क पशु चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन उपसंचालक पशुधन विकास विभाग, जिला दुर्ग के मार्गदर्शन एवं कृषि विज्ञान केन्द्र,पाहंदा(अ),दुर्ग द्वारा किया गया जिसमे कुल 210 पशुओ का उपचार किया गया I
शिविर में पशुओ को कृमी नाशक दवा पिलाई गई, बाह्य परजीवी का उपचार,बधियाकरण, कमजोर पशुओ का उपचार, खनिज लवन एवं अन्य दवाईया का वितरण किया गया I शिविर में लम्पी त्वचा रोग को पहचानने एवं बचाव सम्बन्धी जानकारी दी गई एवं गौठान में पैरा दान करने हेतू निवेदन किया गया I
शिविर में कृषि विज्ञान केन्द्र,पाहंदा(अ),दुर्ग से श्री ईश्वरी साहू, डा. प्रफुलचंद बी. रहांगडाले, एवं पशु औषधालय पाहंदा (अ) एवं झिट से डा.आर. कश्यप,श्री के.के.मरकाम,श्री तेजनाथ देवांगन, हीरुराम पाटिल,श्री ईश्वर साहू एवं शिविर को सफल बनाने जनप्रतिनिधि अरविंद चौबे एवं पशु पालक श्री अरुण वर्मा, श्री महेश वर्मा, श्री महेंद वर्मा, श्री विजय वर्मा उपस्थित रहे I