पशुधन विकास विभाग और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” ब्यूरों रिपोर्ट

राजनांदगांव- पशुधन विकास विभाग और रिलायंस फाउंडेशन की तत्वाधान से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण में वर्षा ऋतु में पशुओं को होने वाले रोग व रखरखाव के बारे में चर्चा हुई। जिसमें पशुधन विकास विभाग से डॉक्टर ममता मेश्राम व रिलायंस फाउंडेशन से दीपक केकन (स्टेट कोऑर्डिनेटर) ,मिथलेश साहू प्रोजेक्ट मैनेजर व 26 पशु पालक किसान उपस्थित थे। यह कार्यक्रम कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन रखा गया था जिसमें पशुपालक किसान तकनीकी की माध्यम से विशेषज्ञ से जुड़े हुए थे साथ ही डॉक्टर ममता मेश्राम ने बताया कि बारिश से पहले ही कुछ ऐसा करनी चाहिए जिससे कि पशु भी इस बारिश का मजा भी ले सके और इससे सुरक्षित भी रहे।

बारिश के मौसम में बीमार पशु द्वारा मिट्टी और पानी भी संक्रमित हो जाते हैं जिस के संपर्क में आने से स्वस्थ पशुओं के संक्रमित होने की संभावना बढ़ जाती है इसलिए रोगी पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखें इस मौसम में पशुओं में होने वाले प्रमुख संक्रामक रोग जैसे गलघोटू, लंगड़ा बुखार, खुरपका, मुंहपका और निमोनिया इत्यादि बीमारी है।पशुओं में होने वाले संक्रामक रोग जैसे खुरपका, मुहपका, गलघोटू, लंगड़ा बुखार प्रमुखता से बरसात के दिनों में गोवंश को प्रभावित करते हैं तथा कई बार पशुओं की जान भी चली जाती है इन रोगों से बचाव हेतु बारिश से पहले टीकाकरण अवश्य है।
मिथलेश साहू ने सभी किसान भाइयों को रिलायंस फाउंडेशन के बारे में बताया साथ ही किसान भाई मौसम, फसल व पशुओं से संबंधित बीमारियों की जानकारी रिलायंस फाउंडेशन के निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1800 419 8800 पर ले सकते हैं।

आपका “छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” अब नए फ्यूचर के साथ नए अंदाज में और भी बेहत्तर 9406414023

Chhattisgarh24News.Com के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना न भूलें 👇

 https://whatsapp.com/channel/0029Va4mCdjL7UVLuM2mkj0Q 
RELATED ARTICLES

Video News

विधानसभा चुनाव 2023

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।