परिक्षेत्रीय साहू संघ अरसनारा की कार्यकारिणी बैठक भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुआ।
बैठक में तहसील साहू संघ पाटन द्वारा आयोजित कर्मा जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह आयोजन को सफल बनाने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए निवेदन किया गया ।
वहीं होली होली मिलन का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें सभी पदाधिकारियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी ।
इस अवसर पर तहसील साहू संघ पाटन के सम्माननीय महासचिव आदरणीय श्री खेमलाल साहू जी प्रभारी सह प्रभारी आदरणीया श्रीमति विमला साहू जी परिक्षेत्रीय साहू संघ अरसनारा सम्माननीय अध्यक्ष आदरणीय श्री हरिशंकर साहू जी, उपाध्यक्ष आदरणीय श्री कौशल बनपेला जी, आदरणीया श्रीमति उषा साहू जी, आदरणीय श्री नंद साहू जी, श्री चैनसिंह साहू जी, श्री दिनेश साहू जी, श्री महेन्द्र साहू जी, श्री किशन हिरवानी जी, श्री शशिभूषण साहू जी, सोहन साहू जी, बलराम साहू जी, दयानंद साहू जी,दीलिप साहू जी, सालिक साहू जी, अर्जून साहू जी,नरेश साहू जी,तोरण साहू जी, लोकेश साहू जी, संतोष साहू जी, पुनाराम साहू, मंगलेश साहू जी,दानीराम साहू जी, ओमप्रकाश साहू जी, भोलाराम साहू जी, कृष्ण कुमार साहू जी, मुक्तू राम साहू जी , बाबूलाल साहू, गोपेश साहू जी, श्रीमती अंजिता साहू जी सरपंच पतोरा श्रीमती खेमीन साहू जी सरपंच सेलूद श्रीमती अमृत साहू जी आदरणीय डेहरलाल साहू जी एवं सभी स्थानीय नवनिर्वाचित सम्माननीय पदाधिकारियों की व सदस्य गणों की उपस्थिति हुई।