पाटन विधानसभा के नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव परसदा में भव्य रिकाडिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन 18 नवंबर 2021 किया जा रहा है
जिसमे ग्रुप डांस में प्रथम आने वाले टीम को 10000रु एवं शील्ड दिया जायेगा वही द्वतीय को 5000 रु ,तृतीय 3000 रु,चतुर्थ 1500 रु,पंचम आने वाले को 1000रु दिया जायेगा वही प्रवेश शुल्क 301 रु लिया जायेगा
उसी प्रकार एकल डांस के लिये भी है प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 3000रु एवं शील्ड द्वितीय को 1500 रु तृतीय को 1000 रु चतुर्थ को 700 रु दिया जाना है वही प्रवेश शुल्क 151 रु लिया जाना है
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे नगर पालिका अध्यक्ष माननीय राजेश्वर सोनकर जी ,अध्यक्षता करेंगे प्र.का.कमेटी के महामंत्री राजेन्द्र साहू जी ,
विशेष अतिथि होंगे के रविकुमार जी उपाध्यक्ष नगर पालिका ,प्रमोद सिंह राजपूत जी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुम्हारी , श्री मनहरण यादव जी , वार्ड पार्षद यूजेन्द्र साहू जी ,श्रीमती सती यादव जी, श्री बी पी साहू जी ,श्री देवेंद्र साहू जी होंगे
डांस कंपीटेंसन के निर्णायक होंगे श्री मोहित शर्मा शिक्षक मंच संचालक करेंगे श्री रोशन यादव जी उक्त जानकारी युवा नेता डीकेन साहू ने दी है