असाक्षरों को सिखाया जा रहा है पढ़ना लिखना गणितीय गणनाएं, जून माह से संचालित ऐसे असाक्षरों शिक्षार्थियों को जिन्होंने आखर झापी पुस्तकों को पूर्ण कर लिया हो वे महा परीक्षा में बैठ सकेगे
ब्यूरों रिपोर्ट – “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़”
दुर्ग/पाटन- जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण विकासखण्ड पाटन पढ़ना लिखना अभियान के तहत संचालित पौढ़ शिक्षार्थियों का महा परीक्षा 30 सितम्बर को सुबह 10 से 5 बजे तक चयनित सभी विकासखंड पाटन के 45 ग्राम एवम नगर पंचायत में संचालित की जाएगी।
पढ़ना लिखना अभियान विकासखंड पाटन के प्रभारी अधिकारी जैनेंद्र कुमार गंजीर ने बताया कि पाटन मे कुल 405 मे से 377 साक्षरता केंद्रों का संचालन किया जा रहा है जिसमे कुल377 स्वयंसेवी शिक्षकों के द्वारा2779 असाक्षरों को पढ़ना लिखना गणितीय गणनाएं सिखाया जा रहा है। जून माह से संचालित ऐसे असाक्षरों शिक्षार्थियों को जिन्होंने आखर झापी पुस्तकों को पूर्ण कर लिया हो वे महा परीक्षा में बैठ सकेगे । महा परीक्षा के लिए शिक्षार्थी को पोर्टल का माध्यम से नामंकन प्रविष्ट करना होगा। ‘👇 देखे न्यूज़’
👆बड़ी ख़बर-CM के निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम ‘चुलगहन’ के सरपंच, सचिव को हटाने ग्रामीणों ने सौंपी ज्ञापन,पाटन जनपद में सत्ता पक्ष के संरक्षण के चलते जांच के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई, मूलभूत,14वें 15वें वित्त की राशि का सरपंच-सचिव ने किया बंटरबाट- उपसरपंच धर्मेंद्र, पाटन जनपद में धरना प्रदर्शन करने ट्रेक्टर में भरकर आये थे सैकड़ों ग्रामीण
नई दिल्ली के पहल पर, 3 घंटे का होगा परीक्षा का समय संचालित सभी पूर्व माध्यमिक एवम प्राथमिक शाला को केंद्र बनाया गया है। शिक्षा एवम साक्षरता विभाग राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नई दिल्ली के पहल पर आयोजित किया जा रहा है।परीक्षा का समय 3 घंटे का होगा जिसमें पढ़ना लिखना एवम गणितीय गणनाएं से सम्बन्धित प्रश्न हल करना होगा। परीक्षा की तैयारी के लिए सभी प्रधानपाठकों एवम स्वयंसेवी शिक्षको के माध्यम से सभी शिक्षर्थियो को सूचित किया गया है