नेशनल पुशपुल चौपिंयनशिप में गोल्ड मेडल लाकर राज्य का नाम बढ़ाने वाले उद्भव को कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं

*नेशनल पुशपुल चौपिंयनशिप में गोल्ड मेडल लाकर राज्य का नाम बढ़ाने वाले उद्भव को कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं*

*- अब इंटरनेशनल खेलने जाएंगे पुर्तगाल*

दुर्ग, 23 मार्च 2022/

बैंगलोर में आयोजित नेशनल पुशपुल चौंपियनशिप में गोल्ड मेडल लाकर प्रदेश का नाम रौशन करने वाले उद्भव शर्मा ने आज कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे से सौजन्य मुलाकात की। इस मौके पर उद्भव ने नेशनल चौंपियनशिप के बारे में अपने अनुभव कलेक्टर को बताये। उद्भव ने बताया कि नेशनल चौंपियनशिप में उन्होंने 110 किलोग्राम वर्ग कैटेगरी से हिस्सा लिया था। उन्होंने 285 किलोग्राम वजन उठाया। वे प्रथम स्थान पर रहे और उन्हें गोल्ड मेडल हासिल हुआ। इससे उनका पुर्तगाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में चयन हो गया है। वे इसके लिए तैयारी कर रहे हैं। उद्भव ने बताया कि वे अभी बैंगलोर में ही स्टैंडर्ड एंड चार्टर बैंक के लिए डाटा एनालिस्ट का कार्य कर रहे हैं। उद्भव ने बताया कि वे नियमित जिम जाकर हार्ड वर्क करते हैं। कोरोना काल में जिम बंद हो गये, फिर भी उनकी प्रैक्टिस नहीं रूकी। उन्होंने घर के गैस सिलेंडर के साथ यह प्रैक्टिस की। उद्भव ने बताया कि वे सुबह का वक्त अपनी प्रैक्टिस के रूटीन को देते हैं। सुबह साढ़े पांच बजे से नौ बजे तक वे प्रैक्टिस करते हैं। इसके लिए प्रापर डाइट भी मेंटेन करते हैं। पूर्व में वे बैंगलोर में आयोजित म्यूटेंट चौंपियनशिप भी जीत चुके हैं। कलेक्टर ने उन्हें पुर्तगाल की स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि उद्भव पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री समीर शर्मा के सुपुत्र हैं। वे डब्ल्यूपीसी और प्रो फेडरेशन से भी जुड़े हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग की है और डाटा एनालिस्ट का कार्य कर रहे हैं।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।