नीलकमल सिंह का नया भोजपुरी सॉन्ग ‘होली में ना चोली दिहलस’ हुआ रिलीज; देखें वीडियो

मुंबई : भोजपुरी सिनेमी के यंग टैलेंट में से एक हैं सिंगर नीलकमल सिंह, जिनके गाने फैंस को काफी पसंद आते हैं। इस बीच उनका एक नया गाना रिलीज हुआ है, जिसका नाम है ‘होली में ना चोली दिहलस’ (Holi Mein Na Choli Dihalas) । आप भी देखें यहां वीडियो song

नीलकमल का ये गाना खासतौर पर होली के लिए बनाया गया है, जिसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। गान के वीडियो में नीलकमल सिंह के साथ भोजपुरी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस महिमा देखी जा सकती हैं, जो अपनी हॉट अदाओं से फैंस को घायल कर रही हैं। वीडियो में फाल्गुन का जबरदस्त माहौल बना हुआ है।



इस धमाकेदार गाने में आवाज नीलकमल सिंह ने दिए हैं, बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं। गाने के कंपोजर आशीष वर्मा हैं। तेजी से वायरल हो रहे इस गाने को जी म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।