नि: शुल्क नवोदय कोचिंग क्लास रानीतराई में शुरू शिक्षको के योगदान को सराहा

“नि: शुल्क नवोदय कोचिंग क्लास रानीतराई में शुरू”

बच्चों एवं पालकों के उम्मीद को लगा पर, शिक्षकों के योगदान को सराहा-

विकासखंड शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले एवं बीआरसी खिलावन चोपड़िया व संकुल केन्द्र कन्या रानीतराई के मार्गदर्शन में संचालित-

देश में सीबीएसई पाठ्यक्रम अंतर्गत श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शैक्षिक संस्थान जवाहर नवोदय विद्यालय में अपने बच्चों को पढ़ाने के सपने संजोए रानीतराई क्षेत्र के पालकों के लिए सोमवार 13नवम्बर का दिन बड़ी राहत भरी रही।

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीतराई में प्रत्येक दिवस दोपहर 3बजे से शाम 4 तक एक घंटे के लिए होने वाले नि: शुल्क नवोदय कोचिंग क्लास का शुभारंभ हुआ। जिसमें संकुल के उत्कृष्ट शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा।

नि: शुल्क नवोदय कोचिंग क्लास के शुभारंभ अवसर पर रानीतराई क्षेत्र के रानीतराई,असोगा,कौही सहित आसपास के शासकीय एवं निजी स्कूलों के लगभग 20 से अधिक बच्चे अपने पालकों की सहमति से सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सहर्ष शामिल हुए।

साथ में उनके पालक भी जवाहर नवोदय विद्यालय के विषय में जानकारी लेने उत्सुक दिखे। जिन्हें शिक्षक राजेन्द्र मारकण्डे, रेखराज साहू, भानमती कुर्रे ने विस्तार से बताएं,कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के द्वारा आधुनिक भारत में योगदान हेतु मजबूत नींव तैयार करने शिक्षा के क्षेत्र में जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के तहत मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा देश सभी जिलों में नि: शुल्क आवासीय विद्यालय खोले गए।जो सीबीएसई पाठ्यक्रम में श्रेष्ठ शैक्षिक समूह का गौरव अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हासिल किए है।

जिसमें कक्षा छठवीं में चयन हेतु तीन क्षेत्र मानसिक योग्यता, गणित व हिन्दी की जानकारी, परीक्षा पैटर्न,ओएमआर सीट से परीक्षा, परीक्षा तिथि 30अप्रैल साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई में दिए जाने वाले उत्कृष्ट शिक्षा एवं अन्य जानकारी साझा किए गए।

इस दौरान उपस्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीतराई प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी ललित ठाकुर ने अपने प्रेरणा भरे शब्दों में संकुल के शिक्षकों द्वारा इस आयोजन की प्रशंसा के साथ ही बच्चों को बेहतर प्रदर्शन एवं उज्जवल भविष्य हेतु अपने विचार व अनुभव साझा किए।

तथा शिक्षा के इस बेहतर अवसर का सदुपयोग करते हुए बेहतर शिक्षा अवसर के साथ ही साथ बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु मजबूत नींव करार दिए।
नि: शुल्क नवोदय कोचिंग क्लास में बच्चे कोविड सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए पालकों के सहमति व स्वीकृति पश्चात शामिल हुए।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।